प्रयागराज के बड़े बिल्डर और विनायक सिटी मॉल के मालिक के निवास पर  (ED) की रेड।

प्रयागराज के बड़े बिल्डर और विनायक सिटी मॉल के मालिक के निवास पर  (ED) की रेड।

प्रयागराज के बड़े बिल्डर और विनायक सिटी मॉल के मालिक के निवास पर  (ED) की रेड।

CRPF के जवानों ने बंगला लिया क़ब्ज़े मे, तलाशी, पूछताछ जारी

 
स्वतंत्र प्रभात- 
 
 
आज साबरमती जेल से अतीक़_अहमद के प्रयागराज लाये जाने के दिन ईडी द्वारा अतीक़ से जुड़े आधा दर्जन लोगों के यहाँ सुबह से चल रही है रेड । 
 
अतीक़ के इन करीबियों के घर ईडी की करवाई जारी, जिसमे  खालिद जफर,अतीक़ का फाइनेंसर और रिश्तेदार भी है।खान शौलत हनीफ, अतीक़ का वकील, उमेश_पाल अपहरण मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।
 
तथा सीताराम शुक्ला, अतीक़ के अकाउंटेंट  गुलफुल प्रधान के भी बजहा गांव के घर मे छापेमारी हुई। इसके अलावा और कई ठिकानों पर करवाई जारी है।जिसकी चर्चा पूरे शहर में है।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel