छापेमारी के दौरान शीशम के 23 बोटा व एक बोटा सागोन लकड़ी किया गया बरामद

छापेमारी के दौरान शीशम के 23 बोटा व एक बोटा सागोन लकड़ी किया गया बरामद

स्वतंत्र प्रभात 
 
 जरवा बलरामपुर - सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग तुलसीपुर के अंतर्गत प्रभागीय वन अधिकारी डॉ एम सेम्मारन के निर्देशन में उप प्रभागीय वन अधिकारी एमवी सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रीय वन अधिकारी अमरजीत प्रसाद व एसएसबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना तुलसीपुर के हरैया तिराहे पर स्थित मुन्ना लाल यादव के आवास पर छापेमारी कर 23 बोटा जंगली शीशम व एक बोटा सागोन की लकड़ी बरामद की गई तथा छापेमारी के दौरान अभियुक्त को गिरफ्तार कर लकड़ी व अभियुक्त को जनकपुर रेंज लाया गया।
 
क्षेत्रीय वन अधिकारी अमरजीत प्रसाद ने बताया कि वन विभाग की टीम में वन दरोगा शशिकांत शुक्ला बागीश नंदन वन रक्षक चंद्रभान यादव वनरक्षक व गुरुंग नाका के एसएसबी टीम के स्पेक्टर पवन कुमार एसआई राजदेव यादव सोमवीर सिंह शिव कुमार सौरभ मौजूद रहे।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel