अतीक अहमद के भाई अशरफ को प्रयागराज लाने का रास्ता साफ

अतीक अहमद के भाई अशरफ को प्रयागराज लाने का रास्ता साफ

स्वतंत्र प्रभात
 
प्रयागराज
 
अतीक अहमद के भाई अशरफ को प्रयागराज लाने का रास्ता साफ हो गया है। सीजेएम कोर्ट ने हाईकोर्ट के 21 मार्च के आदेश के अनुसार अशरफ को कड़ी सुरक्षा में प्रयागराज लाने का आदेश दिया है।
 
इससे पहले हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि अशरफ को पूरी सुरक्षा के साथ जेल से बाहर लाया जाए। सीजेएम कोर्ट ने कमिश्नर प्रयागराज से अशरफ को हाईकोर्ट के आदेश को सुनिश्चित कराने को कहा है।
 
आज प्रयागराज की CJM कोर्ट में पेश किया था अशरफ : बरेली सेंट्रल जेल में बंद पूर्व विधायक अशरफ को आज बी वारंट पर प्रयागराज की CJM कोर्ट में पेश होना था। इसके लिए प्रयागराज पुलिस शुक्रवार शाम को ही सेंट्रल जेल पहुंच गई थी। हालांकि मौसम के खराब होने चलते रात में नही उसे ले जाया जा सका।
 
ये कयास लगाया जा रहा था कि शनिवार को अशरफ को प्रयागराज पुलिस बरेली जेल से प्रयागराज लाएगी। लेकिन ऐसी नहीं हो सका। अब आने वाले एक दो दिन में उसे प्रयागराज लाया जाएगा।
 
बहन और पत्नी ने जताई अनहोनी की आशंका : शनिवार सुबह बरेली सेंट्रल जेल के बाहर अशरफ की पत्नी फातिमा और अन्य रिश्तेदार महिलाएं पहुंची। असद की पत्नी ने कहा कि प्रयागराज पुलिस अशरफ को आज कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही है। हमें आशंका है कि कहीं अनहोनी ना हो जाए, और पुलिस कुछ साजिश रच सकती है।
 
अशरफ के वकील विजय मिश्रा ने बताया कि न्यायालय का आदेश है कि बंदी वाहन में सुरक्षित और पुलिस अपनी जिम्मेदारी के साथ प्रयागराज कोर्ट में पेश करे। परिवार का कहना है कि पुलिस साजिश कर एनकाउंटर कर सकती है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel