बीजेपी को कर्नाटक में किसी चमत्कार का इंतेज़ार, चुनाव से पहले पीएम करेंगे 20 रैलियां 

बीजेपी को कर्नाटक में किसी चमत्कार का इंतेज़ार, चुनाव से पहले पीएम करेंगे 20 रैलियां 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव का एलान होने के साथ ही सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. राज्य में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के चेहरे के सहारे सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए हुए है. स्टार प्रचारक के रूप में पार्टी की स्टेट यूनिट ने पीएम मोदी की कम से कम 20 रैलियों की योजना बनाई है.
कर्नाटक में 10 मई को एक ही चरण में राज्य की सभी 224 सीटों के लिए वोटिंग होगी. जानकारी के मुताबिक, चुनाव अभियान के आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 से 8 मई तक राज्य में कैंप कर सकते हैं. इस दौरान वह कांग्रेस और जेडीएस के गढ़ों में अभियान का नेतृत्व कर सकते हैं.

मोदी के सहारे जीत की उम्मीद
राज्य में सत्ताधारी बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस और जेडीएस पूरी रणनीति बना रहे हैं तो उसे सत्ता विरोधी लहर से भी लड़ना है. ऐसे में पार्टी रणनीतिकारों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू ही है जो चुनाव में जीत दिलाने में मदद कर सकता है.

कर्नाटक को चुनावी राजनीति के लिहाज से छह क्षेत्रों में विभाजित किया गया है, उनमें से हर क्षेत्र में कम से कम पीएम मोदी की तीन रैलियां करने की योजना है. इनमें हैदराबाद-कर्नाटक के कुछ इलाके, जहां करीब 40 विधानसभा सीटें हैं, वहां पीएम की ज्यादा रैलियां हो सकती हैं. 

हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र कांग्रेस मल्लिकार्जुन खरगे का इलाका है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को यहां खास सफलता नहीं मिली थी और पार्टी को सिर्फ 15 सीटों पर ही जीत मिली थी. 

Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर घटेगी स्पीड लिमिट, इस वजह से लिया गया फैसला  Read More Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर घटेगी स्पीड लिमिट, इस वजह से लिया गया फैसला

डबल इंजन में सिर्फ एक इंजन पर भरोसा
कर्नाटक में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार तो है लेकिन इसमें एक इंजन को लेकर मुश्किल है. राज्य के बसवराज बोम्मई की सरकार पर विपक्ष भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर हमलावर है. ऐसे में राज्य में पार्टी प्रबंधकों की रणनीति सीधे मोदी के चेहरे को सामने रखने की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कर्नाटक को अपने टॉप एजेंडे में रखा है. चुनाव की तारीखों से पहले ही हुई हुबली, मांड्या समेत विभिन्न स्थानों पर पीएम मोदी सात रैलियां कर चुके हैं. 

8th Pay Commission: रेलवे कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर! इस दिन लागू होगा 8वां वेतन आयोग  Read More 8th Pay Commission: रेलवे कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर! इस दिन लागू होगा 8वां वेतन आयोग

भ्रष्टाचार पर सख्त संदेश
कर्नाटक की बीजेपी ने सलाह दी है कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय नेताओं की ओर से चुनाव अभियान के दौरान ये संदेश दिया जाना चाहिए कि पार्टी भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के मुद्दे पर अपने नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई करने से नहीं हिचकेगी.

IAS Sonia Meena: यह IAS अफसर बन चुकी 'माफियाओं का काल', बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम  Read More IAS Sonia Meena: यह IAS अफसर बन चुकी 'माफियाओं का काल', बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel