शैक्षिक भ्रमण में कृषि तकनीकी पार्क रहा आकर्षण

शैक्षिक भ्रमण में कृषि तकनीकी पार्क रहा आकर्षण

 

स्वतंत्र प्रभात
टांडा अंबेडकर नगर 

अंबेडकर नगर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद,उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब अम्बेडकर नगर के द्वारा जनपद के 13 विद्यालयों से कुल 100 मेधावी विद्यार्थियों व 20 शिक्षकों की टीम ने शैक्षिक भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के कृषि एवं तकनीकी पार्क में विभिन्न प्रजातियों के उन्नतशील गेहूँ, मोटे अनाज, तिलहन के फसलों को विषय विशेषज्ञ डा. अमरनाथ सिंह से जानकारी प्राप्त किया। तत्पश्चात प्रसार निदेशालय के सभागार में प्रसार निदेशक प्रोफेसर ए पी राव की अध्यक्षता में समन्वयक जिला विज्ञान क्लब निरंजन लाल, प्रधानाचार्या सुमित्रा देवी,डा तारा वर्मा के नेतृत्व में वैज्ञानिक व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें निदेशक ने इस विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी देते बताया कि यहां अध्ययन करने वाले लगभग सत्तर प्रतिशत लोग आज कृषि से सम्बन्धित शोधकार्य, शिक्षण, विपणन, निर्माण इकाई, प्रशासनिक सेवा व निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर चुके हैं।

वैज्ञानिक व्याख्यान कार्यक्रम में बच्चों ने प्रो ए के पी राव से अनेक प्रश्नो के जिज्ञासा को जाना। बच्चों के भोजन की व्यवस्था विज्ञान क्लब के द्वारा इण्टर नेशनल कम वीआईपी गेस्ट हाऊस में किया गया। भ्रमण के दौरान बच्चों ने सामुदायिक विज्ञान के प्रयोगशालाओं में भोजन पकाने के विभिन्न तरीको, बीमारियों से बचने के उपाय,पोषण विज्ञान में मोटे अनाज के महत्व को समझा। मत्स्य विज्ञान के अमृत सरोवर में रंग-विरंगी मछली की प्रजाति व सब्जी के साथ मछली पालन की नवीन जानकारी को प्राप्त किया। वेटनरी साइन्स में विभिन्न गायों, बकरी, कुकुक्ट पालन में कड़क नाथ व अन्य प्रजाति के नस्लों को देखा। जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन व जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह, जिला सूचना अधिकारी सन्तोष द्विवेदी ने शैक्षिक भ्रमण टीम को सफल बनाने आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया।

IAS MLA Love Story: इस महिला IAS अफसर को विधायक से हुआ प्यार, ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी  Read More IAS MLA Love Story: इस महिला IAS अफसर को विधायक से हुआ प्यार, ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी 


श्वेता वर्मा, राशि जायसवाल, सर्वोत्तम प्रकाश, युवराज,संचिता,उम्मेहबीबा,सदफ खातून, वैंकटेश तिवारी, शुभांगी सिंह, नव्या सिंह, गोपाल, अनुभव तिवारी, संध्या यादव, ईशा, अरबिया नाज, उत्कर्ष नायक आदि बच्चों ने बेहतरीन शैक्षिक भ्रमण रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मानस द्विवेदी, नूतन सिंह,वर्षा गुप्ता, विज्ञान भूषण पाठक, प्रवीण गुप्ता, विभा सिंह, सुशील कांत दुबे,नीरज यादव ,मीरा यादव, चन्द्रभान आदि शिक्षकों ने सक्रिय सहयोग किया।

IAS Success Story: 12 घंटे की ड्यूटी के बाद UPSC की तैयारी, जानें अंजलि गर्ग के डॉक्टर से आईएएस बनने तक का सफर Read More IAS Success Story: 12 घंटे की ड्यूटी के बाद UPSC की तैयारी, जानें अंजलि गर्ग के डॉक्टर से आईएएस बनने तक का सफर

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel