
धूमधाम से मनाया गया रामनवमी का त्योहार
स्वतंत्र प्रभात
टांडा अंबेडकर नगर।मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार रामनवमी टांडा व तथा के आसपास के सभी क्षेत्रों में आस्था व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ हनुमान मंदिर में देखी गई। रामनवमी के पावन अवसर पर टाण्डा नगर के प्रचीन हनुमानगढ़ी पर रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
हजारों भक्तों ने रामनवमी के उपलक्ष्य में दर्शन किए तथा परिसर में लगे मेले का आनंद उठाया। मंदिर परिसर में दिन भर भक्तों का जमावड़ा बना रहा। मंदिर के दर्शनों के लिए यहां भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई थीं मंदिर में भगवान श्रीराम और पवन पुत्र हनुमान की पूजा अर्चना की गई तथा बधाई गीत, सोहर गीत हवन पूजन किया गया।मान्यताओं के अनुसार रावण का संघार करने के लिए भगवान विष्णु ने त्रेतायुग में भगवान राम के रूप में सातवां अवतार लिया था चैत्र मास की नवमी को अयोध्या के राजा दशरथ की पहली पत्नी कौशल्या ने भगवान श्रीराम को जन्म दिया था मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मदिवस को रामनवमी के रूप में मनाने की परंपरा है। हनुमानगढ़ी ने भजन कीर्तन का आयोजन किया गया साथ ही साथ प्रसाद वितरण भी किया गया इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
About The Author
Related Posts

Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List