राज्यमन्त्री ने जिला चिकित्सालय में जनरल वार्ड तथा डायलिसिस वार्ड का किया निरीक्षण

राज्यमन्त्री ने जिला चिकित्सालय में जनरल वार्ड तथा डायलिसिस वार्ड का किया निरीक्षण

स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर। गिरीश चन्द्र यादव  राज्यमन्त्री स्वतंत्र प्रभार युवा कल्याण एवं खेलकूद विभाग, उ0प्र0 सरकार लखनऊ प्रभारी मंत्री जनपद अम्बेडकर नगर द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले संयुक्त जिला चिकित्सालय अकबरपुर में जनरल वार्ड तथा डायलिसिस वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री द्वारा मरीजों एवं उनके परिजनो से अस्पताल में मिलने वाली दवाओं एवं अन्य सुविधाओं का जायजा लिया गया।

मरीजों द्वारा अवगत कराया गया कि अस्पताल में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। निरीक्षण के दौरान मंत्री द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि अस्पताल में आने वाले किसी भी मरीज को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान विधान परिषद सदस्य हरिओम पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा साधु वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डा0 सदानंद गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel