देवरिया के रूद्रपुर में करंट लगने से युवक की मौत

सामने आई बिजली विभाग की लापरवाही


रूद्रपुर, देवरिया। देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से 11000 बोल्ट का करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे परिवार में मातम छा गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बड़हरा गांव के चौहान टोला निवासी अवधेश पानी के टैंकर पर चढ़कर उसका ढक्कन बंद कर रहा था। उसी दौरान ऊपर से गुजर रहे 11000 वोल्ट के बिजली के तार के चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां जन्नत देवी और उसके भाइयों में चीख-पुकार मच गई। विदित हो कि अवधेश के पिता शंभू यादव की पहले ही मौत हो चुकी है। इस संबंध में रुद्रपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर उमेश बाजपेई ने बताया कि करंट लगने से युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों और गांव वालों की माने तो काफी दिनों से वहां 11000 वोल्ट का तार ढीला होकर नीचे लटक रहा था। जिसकी शिकायत लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से की थी, किंतु लापरवाही में प्रसिद्ध बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे बुधवार को यह हृदय विदारक घटना घटित हुई। जानकारी के अनुसार मृतक अवधेश की नौकरी लग चुकी थी और वह कुछ ही दिनों में ट्रेनिंग के लिए जाने वाला था। परिजनों ने पुलिस से बिजली विभाग पर मुकदमा दर्ज करने की मांग भी किया।

About The Author: Swatantra Prabhat UP