एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का 05 अदद विद्युत मोटर, सरिया, घण्टी, साइकिल का ट्यूब व एक मोटरसाइकिल बरामद

एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का 05 अदद विद्युत मोटर, सरिया, घण्टी, साइकिल का ट्यूब व एक मोटरसाइकिल बरामद

मऊ के थाना मधुबन पुलिस द्वारा  चेकिंग के दौरान पाति से हरिश्चन्द्र पुत्र स्व0 लक्षन निवासी पाति थाना मधुबन जनपद मऊ के कब्जे से 05 अदद चोरी का विद्युत मोटर, एक बंडल सरिया, एक पिली घातु की घण्टी व 04 अदद साइकिल का ट्यूब व एक मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त चुराये गये सामान में से सरिया पाति से ही वादी रणंजय मल के यहा से चोरी हुयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 88/23 धारा 379 भदावि0 पंजीकृत किया गया था।

बरामद साइकिल का ट्यूब वादी सीताराम निवासी अहिरौली के यहा से चोरी हुआ था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 45/23 धारा 461 भादवि0 पंजीकृत किया गया था। बरामद घण्टा वादी विजय शंकर निवासी हरियाव के यहा से चोरी हुआ था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 29/23 धारा 380 भादवि0 पंजीकृत हुआ था। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में पजीकृत अभियोग में धारा 411 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel