सचिन उर्फ पूज्जू हत्याकांड का आरोपी लोगों का जीना किया हराम 

सचिन उर्फ पूज्जू हत्याकांड का आरोपी लोगों का जीना किया हराम 

स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकर नगर। हाल ही में छूट कर आया  हत्यारोपी का  आतंक गाँव मे आमजन मानस के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। बीते 19 जनवरी 2021 को सचिन उर्फ पुज्जू तिवारी हत्याकांड में शामिल था और करीब डेढ़ वर्ष बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत कराके दोबारा गांव पहुंचा है। जबसे गांव आया है तब से लगातार दूसरों का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया है। जिससे गांव की स्थिति में विकार उत्पन्न हो गया है अगर जल्द से जल्द इसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ी घटना घट सकती है।स्थानीय थाना क्षेत्र के पकड़ी नगऊ पुर निवासी राजबहादुर पुत्र स्वर्गीय बशू अनुसूचित जाति का दलित है और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा है पीड़ित ने अपने सहन खड़ंजा के बगल उत्तर में छप्पर रखा है जिसमें पीड़ित अपने छप्पर में ऊपरी कंडा और खाना भी बनाता हैं अपनी जीवोपार्जन हेतु काम लाया करता है लेकिन इसी गांव के दिनेश श्रीवास्तव पुत्र मनु श्रीवास्तव जो नेवासे पर इसी गांव के हैं। पीड़ित के घर से दिनेश श्रीवास्तव का घर थोड़ी दूर पर है और किसी अनजान मामले में 2 वर्ष बाद जेल से छूट कर आए हैं।

जबसे जेल से विपक्षी आया है तब से पीड़ित व परिवार का जीना हराम कर दिया है दिनेश श्रीवास्तव बार-बार यही धमकी आए दिन दिया करते हैं कि यहां से अपना छप्पर हटा लो वरना एक आदमी को मारकर और जेल से छूट कर आया हूं तुम्हें और तुम्हारे परिवार को बोटी बोटी काट कर फेंक देंगे मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर पीड़ित को मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट पर हमेशा आमादा रहते हैं ऐसी स्थिति में हत्यारोपी के विरुद्ध कार्रवाई करना पुलिस के लिए अति आवश्यक हो गया है अगर इसके ऊपर कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले समय में गांव में कई लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इसके पहले करीब आधा दर्जन लोगों को मुकदमे में फंसा चुका है जब से यह व्यक्ति जेल गया है तबसे पूरे गांव में शांति व्यवस्था बनी रही लेकिन जैसे ही जेल से छूट कर आया तब से लगातार ग्रामीणों में भय व्याप्त कर दिया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel