परिषदीय परीक्षा की हकीकत कहीं टाट पट्टी तो कहीं बेंच पर  परीक्षा देते मिले परीक्षार्थी

परिषदीय परीक्षा की हकीकत कहीं टाट पट्टी तो कहीं बेंच पर  परीक्षा देते मिले परीक्षार्थी

स्वतंत्र प्रभात 
 
मनकापुर गोण्डा :परिषदीय विद्यालय मे वार्षिक परीक्षा संचालित है जिसको लेकर प्रशासन एवं  शिक्षा विभाग शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रयासरत है ताकि विद्यालय मे अध्ययन रत छात्र, छात्राओं का सही रूप मे परीक्षा के माध्यम से मूल्यांकन हो सके औऱ मापन एवं मूल्यांकन के आधार पर शिक्षा का स्तर का पता चल सके औऱ उसमे कुछ सुधार हो सके क्योंकि प्राथमिक स्तर निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के अंतर्गत बच्चो को गुणवत्ता पूर्ण  एवं बालकेंद्रित शिक्षा देने के लिए सरकार द्वारा संबंधित विभाग के द्वारा शिक्षक को समय पर प्रशिक्षण देकर बच्चो के अंदर शिक्षा के माध्यम से शिक्षा के उद्देश्य को पूरा करने के लिए अनेक प्रकार की योजनाए संचालित कर बच्चो का भविष्य सवारने मे संकलपित है इसी क्रम  बुधवार को दोपहर मे शिक्षा क्षेत्र बभनजोत मे परीक्षा की हकीकत देखने पत्रकार की टीम परिषदीय विद्यालय कस्बा खास बुककनपुर, प्राथमिक विद्यालय बुककनपुर, मॉडल विद्यालय दौलतपुर माफ़ी, प्राथमिक विद्यालय मुबारक पुर ग्रांट, कंपोजिट विद्यालय चाँद पुर सहित कई विद्यालय का भ्रमण किया गया जिसमे द्वितीय पाली का परीक्षा शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन चल रहा था।
 
परिषदीय विद्यालय कस्बा खास बुककन पुर मे बच्चो को लगभग 15 मिनट बाद प्रश्न पत्र शिक्षकों द्वारा वितरण किया गया,प्राथमिक विद्यालय बुककन पुर मे विद्यालय मे  बच्चो की संख्या अधिक होने औऱ कुल दो कमरे होने के नाते बच्चो को वैठने मे कुछ अवयस्था दिखा साथ ही साथ बच्चो द्वारा प्रश्न पत्र वितरण करते देखा गया तो वही विद्यालय परिसर मे लगा इण्डिया मार्का हैदपम्प के किनारे पक्की नाली न होने से नल के किनारे गंदगी दिखा तो वही कंपॉजिट विद्यालय चाँद पुर मे परीक्षार्थी शिक्षकों की उपस्थिति मे शांति पूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा देते हुए दिखे तो वही प्राथमिक विद्यालय मुबारक पुर ग्रांट मे कुछ परीक्षार्थियों  को प्रश्नपत्र न मिलने की शिकायत मिली।प्राथमिक विद्यालय रसूल पुर खान मे परीक्षा शिक्षकों की उपस्थिति मे शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन चल रहा था लेकिन वहाँ उपस्थित स्टॉफ के द्वारा बताया गया की आज प्रधानाध्यापक अवकाश पर है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel