मानको को ताक पर रखकर पीएनसी कंपनी ने 10 से 12 गहरी की मिट्टी की खुदाई, विभाग बना अंजान

स्वतंत्र प्रभात
 
मिल्कीपुर अयोध्या।मिल्कीपुर क्षेत्र में फोरलेन निर्माण कार्य करा रही कार्यदाई संस्था पीएनसी कंपनी खनन नियम को दरकिनार करते हुए 10 से 12 फिट तक गहराई से मिट्टी खुदाई कर डाली ।गहरे गड्ढे होने से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है । इस समय अयोध्या से जगदीशपुर तक फोरलेन सड़क बन रही है ।जिसमें मिट्टी पटाई भी कराई जा रही है ।कुमारगंज थाना क्षेत्र के इटौजा गांव में पीएनसी कंपनी ने मिट्टी निकालने के लिए ग्रामीणों से अनुबंध कराया है। जहां जेसीबी व पोकलैंड मशीन से खुदाई का कार्य कंपनी करा रही है।इतनी गहरी खुदाई होने से बरसात में पानी भर जाने से स्थिति खराब होगी।
 खनन विभाग की माने तो अधिकतम ढाई मीटर से अधिक गहरी मिट्टी नहीं निकाली जा सकती है। इन नियमों को धता बताते हुए कंपनी दिन-रात मिट्टी निकालने का कार्य कर रही है ।जबकि ग्रामीणों ने कई बार इसकी जानकारी तहसील प्रशासन को भी दी थी लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर जाकर खानापूर्ति कर वापस लौट आते हैं । उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर अमित जयसवाल से जब हुए खनन के संबंध में जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले को खनन विभाग देखता है फिलहाल अभी किसी कर्मचारी को भेजकर दिखाया जाएगा। वही जिला खनन अधिकारी दीपक सिंह का कहना है कि मौके पर जाकर जांच की जाएगी। यदि परमिशन से अधिक मिट्टी निकाली गई है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी ।

About The Author: Swatantra Prabhat UP