दबंगों के आतंक से आहत पीड़िता ने एसपी खीरी से लगाई न्याय की गुहार

एसपी खीरी को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में फूलबेहड़ पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय गाली देकर थाने से भगा देने के लगाए गंभीर आरोप

लखीमपुर खीरी। थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नरहर निवासी, विधवा पीड़िता संजू देवी पुत्री रविंदर ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है पुलिस अधीक्षक खीरी को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने बताया कि घटना दिनांक 19 मार्च की है समय लगभग 6:00 बजे शाम की है उसकी मुर्गी पास के अंबेडकर पार्क की जमीन में चुगने पहुंच गई थी उक्त अंबेडकर पार्क पर ग्राम प्रधान पति व पुत्र द्वारा कब्जा करके मकान व हाता बना लिया है।
 
जिसमें भैंस व कंडा पाथते है इसी कारण उक्त सुशील पुत्र मुन्नालाल छत्रपाल पुत्र मुन्नालाल प्रार्थिनी के दरवाजे पर आकर अश्लील गालियां देने लगा मां के विरोध करने पर उक्त लोगों ने मां के पैर में ईंट मार दी  जिससे वह गिर पड़ी मां को बचाने गई पीड़िता को भी उक्त लोगों ने बुरी तरह से लात घुसो से मारा और बाल पकड़कर अपने घर को खींचने लगे मौके पर आए लोगों के बीच बचाव करने से प्रार्थी की जान इज्जत बच गई।
 
पीड़िता अपने भाई के साथ थाना फूलबेहड़ गई और कार्यवाही की मांग की तो वहां मौजूद दरोगा द्वारा यह कहते हुए भगा दिया गया कि हमारा दिमाग मत खराब करो और अश्लील गाली भी दी पुलिस की इस हिटलर शाही पूर्ण रवैया से आजिज पीड़िता ने एसपी खीरी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है तथा पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से की है।
 
 

About The Author: Abhishek Desk