विश्व की सबसे सुन्दर नगरी होगी अयोध्या: योगी आदित्य नाथ
On
स्वतंत्र प्रभात
अयोध्या। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन के अंतर्गत कराए जा रहे विकास कार्यों की गहन समीक्षा की गई। अयोध्या विजन के तहत 134 परियोजनाओं का कार्य चल रहा हैं जो लोक निर्माण विभाग, रेलवे, ऊर्जा, परिवहन, चिकित्सा, शिक्षा, नगर विकास, पर्यटन, सिंचाई, सेतु निगम आदि विभागों की प्रमुख योजनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने अयोध्या को विश्वस्तरीय पर्यटन नगरी बनाए जाने तथा इसके संस्कृतिक के अनुरूप कार्य करें जिन कार्यों को पूरा होना है उक्त के कार्य की गति को बढ़ाएं और जिन कार्यों को इस माह या अगले माह पूरा होना है उसे समय से अच्छे ढंग से करें। रामपथ, भक्ति पथ व जन्मभूमि पथ में जिनकी दुकानें टूटी है उनको शत प्रतिशत दुकानें दी जाय। कौशलेश कुंज अमानीगंज आदि स्थलों पर जो बहुउद्देशीय पार्किंग स्थल एवं दुकाने बन रही हैं उनको भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस बैठक में अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने सरयू नदी पर बैराज बनाने की ओर ध्यान आकृष्ट किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने शहर में साफ सफाई एवं दुकानदार जो विस्थापित हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दुकान आवंटित करने की ओर ध्यान आकृष्ट किया।
विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने रुदौली में पंपिंग स्टेशन बनवाने की मांग की है जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिया। बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान ने घर घर जल योजना के तहत सड़क तोड़ने का मामला उठाया जिस पर मुख्यमंत्री ने जल निगम के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, एमएलसी हरिओम पांडे एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने जनहित का मामला उठाया। मुख्यमंत्री ने रामनवमी के अवसर पर साफ-सफाई पेयजल की व्यवस्था टॉयलेट चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि नगर निगम, विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण आदि विभागों की समन्वय से टॉयलेट का निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान में 608 टॉयलेट पॉइंट बने है। आगामी वर्षों में 2600 लगाने की प्लानिंग है। आयुक्त द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी गई जिला अधिकारी नितीश कुमार ने भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ से विस्थापित दुकानदारों के बारे में कहा कि इनके आवंटन हो चुके हैं तथा दुकान आदि का निर्माण अंतिम चरण में है अयोध्या विजन से जुड़े कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। एडीजी जोन एवं आईजी जोन प्रवीण कुमार ने राम जन्म भूमि के सुरक्षा के संबंध में विभिन्न सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने रामनवमी अवसर तथा विभिन्न त्योहारों के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी नगर आयुक्त विशाल सिंह ने व्यापक बिंदुओं पर जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही बदलेगा अयोध्या का स्वरूप अयोध्या धाम अपने नाम के अनुकूल भव्यता एवं आकर्षण को अगले रामनवमी तक प्राप्त करेगा। अयोध्या धाम विश्वस्तरीय नगरी में होगा शुमार। अयोध्या सनातन धर्म का होगा केंद्र बिंदु, अयोध्या में पर्यटन संस्कृति एवं धार्मिक रूप से सुनियोजित विकास का कार्य तेजगति से चल रहा है, चल रहे विकास कार्यों को और तेजी से चलाकर पूरा करने का निर्देश सभी चल रही कार्ययोजना के शासन के उच्चाधिकारियों को देने के साथ कहा कि शासन में बैठे अधिकारी समय-समय पर अयोध्या आकर करे भौतिक स्थलीय सत्यापन।
उक्त बातें आयुक्त सभागार में आयोजित अयोध्या विजन 2047 की समीक्षा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कही समीक्षा बैठक में प्रेजेंटेशन के दौरान ड्रीम प्रोजेक्ट रामपथ परियोजना जो सहादतगंज से नया घाट तक की 12.94 किलोमीटर लंबाई है उस पर अधिग्रहण एवं ध्वस्तीकरण का कार्य पूर्ण तथा यूटिलिटी डक्ट व सीवर बनाने का कार्य चल रहा है। इसी प्रकार भक्ति पथ .74 किलोमीटर जो श्रीराम जन्मभूमि पथ से हनुमानगढ़ी होते हुए रामपथ तक के मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का 30 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है। भूमि अधिग्रहण एवं सीवर लाइन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है यूटिलिटी डक्ट व नाले का निर्माण कार्य गतिमान है, जिससे 31 अगस्त 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसी प्रकार श्री राम जन्मभूमि पथ, सुग्रीव किला से श्री राम जन्मभूमि मंदिर मार्ग का कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है इस परियोजना को भी 31 अगस्त 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा एनएच 330ए जगदीशपुर-अयोध्या फोरलेन निर्माण कार्य को भी 80 प्रतिशत तक पूर्ण कर लिया गया है। शासन द्वारा इस परियोजना की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 निर्धारित की है। इसी प्रकार अयोध्या- अकबरपुर-बसखारी मार्ग पर गोसाईगंज फोरलेन बाईपास मार्ग 5.50 किलोमीटर का 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 14 अक्टूबर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करने के निर्देश बैठक में दिया गया है। जनपद अयोध्या में मार्ग बहराइच-फैजाबाद-आजमगढ़ एसएच-30 चैनेज 118.25 से 155.00 तक फोरलेन निर्माण लंबाई 36.75 किलोमीटर का 56 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।
दर्शन नगर भरतकुंड मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य जिसकी लंबाई 16.50 किलोमीटर और 2 लाइन मार्ग चौड़ीकरण का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। अयोध्या में ही एनएच 27 बाईपास से निकलकर मोहबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार श्री राम जन्मभूमि तक फोरलेन का 30 प्रतिशत तक कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अयोध्या सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 330 से पुरुषोत्तम भगवान श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक फोरलेन का निर्माण कार्य 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। अयोध्या सहित अन्य सभी मार्गों के अयोध्या अकबरपुर-बसखारी मार्ग पर प्रस्तावित मया बाजार फोरलेन बाईपास, सोहावल से नवाबगंज होते हुए विक्रमजोत तक बाईपास/रिंगरोड, 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का सुधार एवं विकास, एनएच 227 बी, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का विकास, स्मार्ट रोड धर्म पथ, परिक्रमा मार्ग का विकास, जनपद अयोध्या गुप्तार घाट तक तटबंध के निर्माण हरिश्चंद्र उदय रेस्टोरेशन 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण में रनवे का 84 प्रतिशत तथा भवन निर्माण का 60 प्रतिशत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अयोध्या रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्षेत्र का विकास, एस्थलेटर एवं लिफ्ट आदि का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। अयोध्या में NH27 बाईपास से निकलकर मोहबरा बाजार होते हुए रेल समपार संख्या 111b rob का निर्माण कर 72% हो चुका है। अयोध्या में अतरामघाट पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर बड़ी बुआ रेलवे क्रॉसिंग संख्या 112 पर 2 लेन रेल ऊपरीगामी सेतु का निर्माण 65% पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा वाराणसी लखनऊ रेल सेक्शन दर्शन नगर के पास फोरलेन रेल ऊपरीगामी क्षेत्र का 47 प्रतिशत, 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर सूर्य कुंड स्थित रेलवे समपार संख्या 105 पर 2 लेन उपरिगामी सेतु का 49 प्रतिशत कार्य, फतेहगंज समपार संख्या 118 ए पर 2 लेन ऊपरीगामी सेतु का 17 प्रतिशत, टेढ़ी बाजार चौराहा पूर्वी वाहन पार्किंग एवं दुकानों का 70 प्रतिशत निर्माण कार्य, कौसलेस कुंज में वाहन पार्किंग एवं दुकानों का 71 प्रतिशत निर्माण कार्य, कुंडों, घाटों सहित अन्य परियोजनाओं के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई।
इसके पूर्व मुख्यमंत्री अयोध्या हेलीपैड राम कथा पार्क पहुंचकर सर्वप्रथम श्री हनुमानगढ़ी पहुंचकर हनुमान जी, तत्पश्चात श्री राम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर श्री राम लला का दर्शन पूजन व आरती किया तथा वहां उपस्थित संत महात्माओं का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा श्री राम जन्मभूमि परिसर में निर्माणाधीन मंदिर के प्रगति की जानकारी कार्यदाई संस्थाओं से प्राप्त करने के साथ अयोध्या में अस्थाई मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों को कोई परेशानी ना हो एवं सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने हेतु मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। तत्पश्चात श्री राम जन्म भूमि पथ जन्मभूमि से सुग्रीव किला तक पैदल निरीक्षण के साथ भक्ति पथ, रामपथ, टेढ़ी बाजार कौसलेस कुंज, अमानीगंज में निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग, बड़ी बुआ समपार संख्या 112 तथा मोहबरा बाजार समपार संख्या 111बी का भी स्थलीय निरीक्षण किया। मणिराम दास जी की छावनी पहुंचकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष एवं महंत नृत्य गोपाल दास जी से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के साथ उन्हें अयोध्या में चल रही विकास कार्यों को विस्तार से बताया। तत्पश्चात अशर्फी भवन पीठ में नवनिर्मित श्रीराम स्तंभ एवं श्री रामलला भवन का निरीक्षण किया तत्पश्चात सर्किट हाउस में अयोध्या के साधु संतों से भेंट किया।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
13 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List