अवध चिल्ड्रन एकेडमी अस्पताल में बच्चे की मौत के मामले में  मुख्यमंत्री से शिकायत

अवध चिल्ड्रन एकेडमी अस्पताल में बच्चे की मौत के मामले में  मुख्यमंत्री से शिकायत

स्वतंत्र प्रभात  

 
बाराबंकी-  पुलिस लाइन स्थित अवध चिल्ड्रन एकेडमी अस्पताल में 1 महीने फर्जी इलाज के बाद हुई नवजात की मौत के मामले में मृतक की मां शबनम पत्नी फरीद अहमद ने कार्यवाही ना होते देख मुख्यमंत्री आईजीआरएस पर इसकी शिकायत दर्ज कराई है पीड़िता शबनम के मुताबिक जनपद बाराबंकी में पुलिस लाइन स्थित अवध चिल्ड्रन एकेडमी अस्पताल के डॉ सैयद साकिब व सैयद आमिर के रसूख के आगे कार्रवाई नहीं हो पा रही है हालांकि इससे पहले मीडिया की सुर्खियों में बना अवध चिल्ड्रन एकेडमी अस्पताल पर पहले भी आरोप लग चुके हैं।
 
पीड़ित महिला के मुताबिक बच्चे की हालत खराब होने विरोध पर अस्पताल के इन दबंगों द्वारा पीड़िता को यह भी धमकाया गया कि बिल्डिंग जमीन पैसा व धनबल के रसूख के आगे शासन प्रशासन उनकी जेब में है ऐसा कहना शायद सच होता भी दिख रहा है क्योंकि रसूख के आगे कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है पीड़ित मां की दर्द को शायद प्रशासन भी समझने के लिए अब आतुर नहीं दिख रहा है ।
 
कार्रवाई ना होने से एक मासूम बच्चे को खो चुकी दर्द से तड़पती हुई मां को शायद इस बात का एहसास भी हो रहा है बिल्डिंग और पैसों का रौब दिखाने वाले सैयद आमिर और डॉक्टर साकिब पर शायद कोई कार्रवाई इसलिए नहीं हो पाएगी क्योंकि उनके पास धन बल की एक ताकत है और शायद पुलिस प्रशासन भी उनकी जेब में समा चुका है महिला ने आरोपों के कठघरे में डॉक्टर शादाब ,सैयद आमिर व डॉक्टर शाकिब को अपने बच्चे की मौत का जिम्मेदार बताया है और साथ ही इंसाफ की उम्मीद प्रशासन के साथ उत्तर प्रदेश की ईमानदार योगी सरकार से भी है।
 
बॉक्स
 
1 महीने जबरन भर्ती करके इलाज के नाम पर लाखों रुपए की वसूली की जाती है मेरे बच्चे को पैसे के नाम पर मार डाला , सैयद आमिर ,,डॉ सैयद साकिब ,,डॉक्टर शादाब ,,के द्वारा धनबल बिल्डिंग और पैसे का रौब दिखाकर मुझे खामोश करने की भी कोशिश की है बच्चे की मौत के जिम्मेदार यह लोग हैं मुझे इंसाफ चाहिए। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel