युवा जागरुक तो सशक्त होगा समाज: सुरेंद्र

रासेयो शिविर का समापन


रूद्रपुर, देवरिया। रक्षा राव राजनाथ राव महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार व शिक्षक सुरेंद्र देव मिश्र ने कहा कि युवा जागरूक होगा तो एक सशक्त समाज का निर्माण होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवा के साथ-साथ देश सेवा का भाव जगाती है। युवा शिक्षित होकर सिर्फ डिग्री प्राप्त करता है किंतु समयबद्धता,अनुशासन व श्रम की महत्ता आदि उसे शिविर में सीखने को मिलता है।  सात दिन तक एक साथ रहकर शिविरार्थी सामाजिक समरसता, एकता कर्तव्यनिष्ठा आदि का गुण सीखते हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप एक जागरूक मतदाता भी बने व ऐसा जनप्रतिनिधि चुने जो आपके क्षेत्र का उचित व सम्यक विकास कर सके। वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रदीप यादव ने युवाओं को साधुवाद दिया कि उन्होंने शिविर के माध्यम से काफी कुछ सीखने का अवसर प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि बेटियां समाज के हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। इसके पूर्व शिविरार्थी कृष्ण मोहन यादव, शिवानी पांडे, श्रुति राव व शालिनी पांडे को शिविर के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अजय सिंह, डॉ अविनाश सिंह, डॉक्टर विपुल सिंह, सोनी पांडे, सुशील सिंह, जवाहर राव, अमित यादव, उत्कर्ष, राहुल पांडे, सचिन पाल, कंचन भारती व साहिबा बानो आदि लोग मौजूद रहे। समापन समारोह की अध्यक्षता डा इन्दु पाण्डेय व संचालन अश्वनी द्विवेदी ने किया।

About The Author: Swatantra Prabhat UP