कुशीनगर : तीन दिनी प्रक्षिक्षण में गणित व भाषा में पारंगत हुए गुरुजन

डायट पर उपराचात्मक प्रक्षिक्षण का हुआ समापन -

कुशीनगर : तीन दिनी प्रक्षिक्षण में गणित व भाषा में पारंगत हुए गुरुजन

प्रशिक्षण में मिले ट्रिक और ज्ञान को शिक्षण में लाने का आह्वान                                     

राघवेंद्र मल्ल,  पड़रौना, कुशीनगर । जिला शिक्षा एवं प्रक्षिक्षण संस्थान में गणित व भाषा का 3 दिवसीय उपचरात्मक प्रशिक्षण का छठा एवं अंतिम बैच के ट्रेनिंग के समापन शनिवार को हो गया। अलग-अलग बैच में गुरुजनों को गणित और भाषा मे पारंगत किया गया। उन्हें इस गुर को शिक्षण कार्य मे अमल में लाने का आह्वान किया गया। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में 24 फरवरी से जनपद के प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय और संविलयन विद्यालय से गणित और भाषा के एक-एक शिक्षक को प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण मे शिक्षकों को गणित व भाषा की उपचारात्मक शिक्षण के गुर सिखाये गए तथा गणित कीट के प्रयोग के तरीके बताये गए।

IMG-20230318-WA0016(1)

इस दौरान शिक्षकों के जिज्ञासा को प्रशिक्षकों ने पूरी तन्मयता से ट्रिक के जरिये पूरा किया। सम्पूर्ण प्रशिक्षण प्राचार्य अमित कुमार सिंह के निर्देशन मे तथा नोडल अधिकारी शिव नाथ चक्रवर्ती की देख रेख मे संचालित हुआ। प्रशिक्षण के संदर्भ दाता राजेश कुमार सिंह, उमेश यादव, मिथिलेश कुमार, सत्यप्रकाश सिंह, रेखा रामचंद्रन, सुनील कुमार यादव और नागेंद्र तिवारी थे। समापन के अवसर पर समस्त प्रवक्ता, कार्यालय के लिपिक रामाधीन प्रसाद, लेखाकार विशाल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel