किसान मेले में कृषि विशेषज्ञों ने खाली कुर्सियों को दिए किसानी के टिप्स, कृषि मंत्री ने किसानों को किया संबोधित

किसान मेले में कृषि विशेषज्ञों ने खाली कुर्सियों को दिए किसानी के टिप्स, कृषि मंत्री ने किसानों को किया संबोधित

स्वतंत्र प्रभात 

मिल्कीपुर, अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज में आयोजित राज्यस्तरीय किसान मेले का घड़े में पानी भर कर शुभारम्भ किया। किसान मेले में कृषि और कृषि से संबंधित सभी विभागों, संस्थाओं, कृषि विश्वविद्यालय द्वारा लगाई गई 76 प्रदर्शनी को देखा। समेकित कृषि प्रणाली, कृषि विविधीकरण, मिलेट्स उत्पादों के बारे में प्रदर्शनी लगायी गयी है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कृषि यंत्रों, बीजों, उत्पादों, जैविक खादों के बारे में जितना अधिक से अधिक किसानों को जानकारी प्राप्त होगी, वे उसका अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे। अपनी आय को बढ़ा सकेंगे।कृषि मंत्री  ने कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में आज किसानों के लिए चलायी जा रही सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ किसानों को मिल रहा है। जो काम 70 वर्ष में नहीं हुआ उस काम को प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी कर रहे हैं। 18 मार्च को द‍िल्ली में इंटरनेशनल ईयर ऑफ म‍िलेट्स का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। मंत्री ने कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह कि किसान मेले में कल बड़ी सीएलईडी लगाकर प्रधानमंत्री के बातों को किसानों को भी सुनाया जाए। किसान मेले में प्रदेश के 26 जिलों से 102 बसों से 3846 किसान व अपने निजी वाहनों से 2684 किसान आए, पहले दिन 6530 किसानों का पंजीकरण हुआ।किसान मेले में खाली कुर्सियां कृषि विशेषज्ञों की टिप्स सुन रही थी। मेले की रौनक किसानों से नहीं बल्कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र छात्राओं से रही। मेले में आई देवरिया जनपद कि मालती, आरती से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि किसान मेला नहीं बल्कि उन्हें अयोध्या राम मंदिर दिखाने के बहाने लाया गया। महिलाओं का कहना है कि जिसके साथ हम लोग आए हैं वे अब कह रहे हैं कल अयोध्या तुम लोगों को घुमाएंगे। यही बाते महाराजगंज जिले के चेतन इंडिया स्वयं सहायता समूह की संगीता, सीतावती व बरफा देवी ने भी कहीं।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel