शिविरार्थियों ने चयनित ग्राम शीतल माझा में किया शैक्षिक सर्वेक्षण

रासेयो शिविर

शिविरार्थियों ने चयनित ग्राम शीतल माझा में किया शैक्षिक सर्वेक्षण


रूद्रपुर, देवरिया। रक्षा राव राजनाथ महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन शुक्रवार को शिविरार्थियों ने चयनित ग्राम शीतल माझा में जाकर शैक्षिक सर्वेक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक परिवार में शिक्षित व अशिक्षित लोगों की संख्या, रोजगार प्राप्त सदस्यों की संख्या, उच्च शिक्षा प्राप्त सदस्यों की संख्या, हाई स्कूल या इंटर के बाद शिक्षा छोड़ देने वाले सदस्यों की संख्या, परिवार की आय के साधन, रोजगार के प्रकार आदि से संबंधित सर्वे कार्य पूरा किया। शिविरार्थियों ने टोली बनाकर निर्धारित प्रपत्र पर सर्वे कार्य पूरा किया। बौद्धिक कार्यक्रम में प्राचीन इतिहास के डॉ एस एस शुक्ला ने शिविरार्थियों को मौर्य वंश, गुप्त वंश, वर्धन वंश, अरबों का आक्रमण, मोहम्मद गोरी व गजनी का आक्रमण, पृथ्वीराज चौहान आदि शासकों के कार्य व  उस समय के भारत की दशा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने  बताया कि कैसे सोने की चिड़िया कहा जाने वाले भारत को विदेशी शासकों ने लूटा व भारत के मंदिरों तथा शिक्षा व्यवस्था को नष्ट करने का प्रयास किया। इस अवसर पर अजय सिंह, अश्वनी दिवेदी, डा अविनाश सिंह, अमित चंद, जवाहर राव, सुशील सिंह आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा इन्दु पाण्डेय तथा संचालन कृष्ण महिमा उपाध्याय ने किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel