
नगर आयुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण नालों को कराएं दुरुस्त
कॉलोनियों में जलजमाव को रोकने के लिए मुख्य नालों को कराएं दुरुस्त
On
गोरखपुर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल मेडिकल कॉलेज रोड पर एच०एन० सिंह चौराहे से खजांची चौराहे तक पी0डब्ल्यू0डी० द्वारा बनवाये गये नाले का नगर निगम के निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं सेतु निगम के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान नगर निगम से मुख्य अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता, क्षेत्रीय सहायक/अवर अभियन्ता, सम्बन्धित जोनल अधिकारी, सफाई निरीक्षक, लोक निर्माण विभाग से सहायक अभियन्ता राजेश, सेतु निगम से सहायक अभियन्ता के०डी० सिंह, निवर्तमान पार्षद बृजेश सिंह राजेश तिवारी आलोक सिंह विशेन संतराज शर्मा एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एच०एन० सिंह चौराहे पर पी0डब्ल्यू0डी० द्वारा बनवाये गये नाले का लेवल रोड के किनारे की कालोनियों के लेवल से उपर बना दिया गया है, जिस कारण बरसात के समय कालोनियों का पानी नाले में नहीं आ पाता है एवं जलभराव की समस्या उत्पन्न होती हैं। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता राजेश को एच०एन० सिंह चौराहे से खजांची चौराहे तक जहां-जहां नाला का लेवल कालोनियों के नालों से उपर है, वहां पर नाले का लेवल नीचे करायें, ताकि बरसात में कालोनियों का पानी नाले में आ सके एवं अन्दर कालोनियों में जलभराव न हो।
मेडिकल कॉलेज रोड के दोनों तरफ के नालों की तल्लीझार सफाई पी0डब्ल्यू0डी० से कराने हेतु सहायक अभियन्ता श्री राजेश एवं जोनल अधिकारी श्री छोटेलाल यादव को निर्देशित किया गया।खजांची चौराहे पर खजांची चौराहे से रोड के दूसरी तरफ एक साइफन डाला गया है, जो आधा ढका हुआ है। पी0डब्ल्यू0डी0 के सहायक अभियन्ता को इसे ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया।खजांची चौराहे पर एवं खजांची चौराहे से स्पोर्टस कॉलेज रोड पर समृद्धि सिल्क के सामने कलवर्ट बनाने हेतु सेतु निगम के सहायक अभियन्ता के0डी0 सिंह को निर्देशित किया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

02 Jun 2023 14:46:12
एक छोटे से गांव में जन्मे और बचपन में ही अपने पिता को खो देने वाले अवस्थी कितनी विसम परिस्थितियों...
अंतर्राष्ट्रीय

02 Jun 2023 16:36:39
INTERNATIONAL NEWS: राष्ट्रपति जो बाइडेन गुरुवार को कोलोराडो में अमेरिकी वायु सेना अकादमी के एक कार्यक्रम के दौरान फिसलकर गिर...
Comment List