उप जिला अधिकारी के आदेशों का लेखपाल ने किया खुलेआम उल्लंघन
शाहजहांपुर। तहसील पुवायां के विकासखंड खुटार के गांव हररायपुर वर्क अलीगंज निवासी सायरा सहित अन्य ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा भू माफियाओं को संरक्षण देकर अवैध रूप से फसल कटवाने का आरोप लगाया है उन्होंने बताया क्षेत्रीयलेखपाल अशोक कुमार सिद्धार्थ द्वारा पद का दुरुपयोग कर शासन के साथ छल प्रपंच कर उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करके भू माफियाओं से सांठगांठ कर मोटी रकम देकर सरकारी नवीन पति की जमीन पर खड़ी गन्ने की फसल को चोरी से कटवा कर बिक्री कराने एवं भू माफियाओं को संरक्षण देकर पुनः गेहूं की खड़ी फसल कटवाने का प्रयास किया जा रहा है।
परंतु अवैध कब्जेदारो द्वारा जबरन चोरी करके गन्ने की फसल काटने का प्रयास किया गया जिसके बाद जिलाधिकारी ने फसल की अवैध तरीके से काटे जाने पर रोक लगाकर फसल की नीलामी कराए जाने के आदेश दिए थे परंतु क्षेत्रीय लेखपाल अशोक कुमार सिद्धार्थ ने पद का दुरुपयोग कर शासन के साथ छल प्रपंच कर कूट रचना कर उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करके दबंग भू माफियाओं से सांठगांठ कर मोटी रकम लेकर सरकारी नवीन परती की जमीन पर खड़ी गन्ने की फसल को चोरी से कटवा कर बिक्री करा दी गई।
जबकि उपरोक्त अवैध कब्जे तारों के खिलाफ थाना खुटार में मुकदमा दर्ज है पीड़िता ने क्षेत्रीय लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने एवं भू माफियाओं से राजस्व वसूली की जाए तथा जनहित में अवैध कब्जा मुक्त कराए जाने के आदेश पारित किए जाएं।

Comment List