
रोबिन का ऑलराउंड प्रदर्शन के बदौलत दूसरा लीग मैच टीम लाइव टीवी एक्सप्रेस की हुई संदार जीत।
स्वतंत्र प्रभात
लखनऊ-मलाक तृतीय टूर्नामेंट में टीम लाइव टीवी एक्सप्रेस ने बोलिंग का अच्छा प्रदर्शन कर शानदार जीत हासिल की।विगत वर्षो के भात इस वर्ष भी मलाक गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।
जिसका दूसरा लीग मैच डी फोर्श 11 की टीम और टीम लाइव टीवी एक्सप्रेस पहुंची और आज का दूसरा लीग मैच का मुकाबला हुआ जिसमे से लाइव टीवी एक्सप्रेस ने डी फोर्श 11के खिलाड़ियों को हराकर जीत हासिल कर ली खचाखच भरे खेल मैदान में तालियों के बीच टीम लाइव टीवी एक्सप्रेस के खिलाड़ी को मैन ऑफ दी मैच देकर सम्मानित किया गया।टीम लाइव टीवी एक्सप्रेस के कैप्टन इमरान आज़मी ने बताया कि संदार प्रदर्शन किया टीम जिसमे रोबिन को मैन ऑफ दी मैच दिया गया।वही सबसे ज्यादा विकेट दीपक यादव नैया 2 ओवर फेंककर तीन विकेट हासिल किए।
रोबिन ने 8 बोल पे 21 रन बनाए जिसमे 2 छक्के व 2 चौके 1 सिंगल शामिल थे छठवें खिलाड़ी के रूप में हनी सिंह ने 10 बॉल का सामना किया जिसमे 1 छक्के 2 चौके लगाया वही टूर्नामेंट के आयोजक ने सभी टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया और भविष्य में इसी प्रकार से सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की खेल के आयोजन लखनऊ में मलाक गांव के पास इकाना स्टेडियम के बगल में किया गया क्षेत्र के सम्मानित लोग सम्मिलित हुएपत्रकार अधिवक्ता व ग्राम प्रधान राकेश यादव जी उपस्थित थे उन्हीं के देखरेख में खेल संपन्न हुआ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List