आईआईआरआर हैदराबाद के वैज्ञानिक शुगर फ्री राशन के अनुसंधान पर किसान मेले में करेंगे मंथन

आईआईआरआर हैदराबाद के वैज्ञानिक शुगर फ्री राशन के अनुसंधान पर किसान मेले में करेंगे मंथन

स्वतंत्र प्रभात 

मिल्कीपुर, अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में लगने वाले दो दिवसीय राज्यस्तरीय किसान मेला एवं उद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन आज होगा। किसान मेले का उद्घाटन कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही करेंगे। इस बार किसान मेले में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ राइस रिसर्च हैदराबाद के वरिष्ठ वैज्ञानिक भी पहुंचेंगे। यह वैज्ञानिक कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर पूर्वांचल में सुगर फ्री राशन के अनुसंधान पर चर्चा करेंगे। वर्ड बैंक एवं मत्सियकी के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर कृषि शिक्षा, शोध एवं प्रसार को बढ़ावा देने के लिए इस विश्वविद्यालय की अहम भूमिका के बारे में बैठक कर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही चर्चा भी करेंगे।
 किसान मेले के समापन अवसर पर मत्स्य मंत्री डा. संजय निषाद बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने गुरुवार को सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर मेले को अंतिम रूप देने पर चर्चा की एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। किसान मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। किसान मेले में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सभी कृषि विज्ञान केंद्रों, आईसीएआर संस्थानों, मुख्य कैंपस, एफपीओ व सरकारी संस्थाओं द्वारा आधुनिक तकनीकियों से तैयार की गई फल, सब्जी, धान व गेहूं की उन्नत फसलों एवं बीजों औषधीय गुणों, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, मोटे अनाज सहित कई अन्य विषयों के बारे में किसानों को जागरूक किया जाएगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel