खंड विकास अधिकारी पंचायत सचिव तथा ग्राम प्रधान की मिलीभगत से कागजों पर वही विकास की गंगा
पंचायत राज अधिकारी स्वयं करें टीम गठित करके निष्पक्ष जांच तो होगा बड़ा खुलासा
On
लखीमपुर खीरी। विकासखंड फूलबेहड की अनोखी ग्राम पंचायत नरहर में महिला ग्राम प्रधान के दबंग पति मुन्ना लाल ने सचिव व खंड विकास अधिकारी से सांठगांठ करके लाखों रुपए की धनराशि का गबन कर लिए जाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है आजकल यहां का एक नहीं अन्य मामले भी सुर्खियां बने हुए हैं।
मुन्नालाल के द्वारा पोषित कुछ दबंग लोगों की दबंगई के आगे कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है कुछ जागरूक ग्रामीणों द्वारा नाम ना छापने की शर्त पर दबी जुबान से बताया गया प्रधान पति ने विकास को आए सरकारी धन से ग्राम पंचायत का विकास ना कराकर खुद का विकास कर लिया नरहर में भले ही एक ईंट न लगी हो और नाहीं एक इंटर लॉकिंग रोड ही बनवाई 15 वें वित्त से आई धनराशि से सोक पिट आदि का निर्माण कार्य नहीं कराया गया।
ग्राम पंचायत आज भी अपनी बदहाली एवं प्रधान के भ्रष्टाचार की दास्तां बयां कर रही है न नाली न खड़ंजा नारकीय जीवन जीने को विवश नरहर वासी अगर कुछ विकास हुआ है तो प्रधान जी ने 25 बीघा जमीन खरीद डाली और आलीशान मकान के स्वामी हो गए वाहन एवं अन्य सुख सुविधाएं बना ली इतना ही नहीं अपनी दबंगई से भीमराव अंबेडकर पार्क पर भी जबरन कब्जा करके पक्का मकान और कुछ लोगों से रिश्वत राशि लेकर उनके भी मकान अंबेडकर पार्क व बाजार की आरक्षित भूमि में बनवा दिए।
पता नहीं प्रशासन क्यों आंखें बंद किए हुए सब कुछ देख रहा है यदि ग्राम प्रधान की ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की कराई जाए स्थलीय जांच और तलाशे जाएं इन के आय के स्रोत तो इनके द्वारा किए गए फर्जीवाड़ा वह भ्रष्टाचार का खुलासा होना होगा तय।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
उद्योग के क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
03 Dec 2024 22:09:29
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट, विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...
अंतर्राष्ट्रीय
ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की
30 Nov 2024 17:56:45
International Desk अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों ने अपने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ-साथ कर्मियों के लिए यात्रा परामर्श जारी करते हुए...
Comment List