मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लिया संज्ञान मानक विपरीत चल रहे सील टाटा केयर हॉस्पिटल को किया गया सीज
On
लखीमपुर खीरी- स्थानीय शहर के नहरिया रोड पर अर्से से मानकों के विपरीत संचालित टाटा केयर हॉस्पिटल की खबर को स्वतंत्र प्रभात अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक जांच टीम गठित कर अस्पताल की जांच कराई जांच के दौरान जांच करने गई टीम को अस्पताल संचालक द्वारा पंजीकरण सहित कोई दस्तावेज नहीं दिखाएं जांच में कई अनियमितताएं पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दिशा निर्देशानुसार टाटा केयर हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया।
बताते चलें गत दिनों पूर्व टाटा केयर हॉस्पिटल में एक जहर खाए मरीज को बगैर पुलिस सूचना दिए भर्ती कर इलाज किया गया था जिसकी जानकारी संवाददाता द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को देकर कार्यवाही की बात कही गई थी जिसके चलते टाटा केयर अस्पताल की जांच की गई और जांच में अनियमितताएं मिलने पर अस्पताल को सीज कर दिया गया।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष गुप्ता से जानकारी चाहने पर उन्होंने बताया जांच टीम भेजी थी जांच के दौरान काफी अनियमितताएं पाई गई और टाटा केयर हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

28 May 2023 21:26:35
योगी सरकार की एक जनपद, एक उत्पाद योजना में शामिल है कालीन
अंतर्राष्ट्रीय

28 May 2023 21:10:42
गज और ग्राह यानी हाथी और घड़ियाल का युद्ध त्रिवेणी के तट गजगड़ स्थान के गंडक नदी में हुआ
Comment List