सावित्रीबाई फुले अप्रिशिएशन अवार्ड से सम्मानित होने पर अनुभा वा अंजली को प्रदेश महासचिव कोमल कुमारी ने दी बधाई   

कहा उनकी सफलता हजारीबाग वासियो को प्रेरित करती हैं

अनुभा वा अंजली

हजारीबाग- 

मल्टीडिसीप्लिनरी इंटरनेशनल रिसर्च सेमिनार के लिए मंगलवार का दिन झारखण्ड के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण रहा है । मंगलवार को हजारीबाग के प्रतिभागियों ने दो मेडल जीते हैं । जिसमें अनुभा और अंजली ने आई आई जीआरटीएमएएस आर ए सेमिनार 2023 में एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया है । इसके साथ ही अनुभा वा अंजली ने हजारीबाग के लिए गोल्ड मेडल का सूखा भी खत्म किया है । जिसके बाद उन्हें बधाईयां मिलने का सिलिसिला जारी है । इसी कड़ी में झारखंड यूथ कांग्रेस की प्रदेश महासचिव सह समाजसेवी कोमल कुमारी ने भी उन्हें बधाईयां दी है । कोमल ने उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि उनकी सफलता हजारीबाग के युवा पीढियों को प्रेरित करती है । यह हजारीबाग के लिए हर्ष का विषय है और यह अपने आप में ऐतिहासिक पल है। हजारीबाग की बेटियों ने अपनी कठिन मेहनत और परिश्रम के बल पर यह कारनामा कर दिखाया। उन्होंने कहा कि निश्चित ही अब हमारे अन्य प्रतियोगिताओं में भी इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए अपने प्रयासों से हजारीबाग को गौरवान्वित करेंगे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP