किसान सेवा सहकारी समिति के संचालक पदों पर हुए नामांकन सहकारी समिति के चुनाव का बिगुल बजा

स्वतंत्र प्रभात


बीकापुर ,अयोध्या। किसान सेवा सहकारी समितियों के 18 मार्च को होने वाले संचालकों के चुनाव के लिए 14मार्च मंगलवार को नामांकन-पत्र भरे गए। तोरो माफी से एक ही नामांकन पत्र भरे जाने से उनके निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है।किसान सेवा सहकारी समिति बीकापुर में नौ संचालक पद के लिए 21 पर्चे खरीदे गए। इनमें से 21 पर्चे भरे गए। सामान्य पद के लिए तोरो माफी से सुरेश कुमार, बीकापुर से दिनेश चंद, सुरेश कुमार, मजीद, धेनुवांवा से कालिका प्रसाद, दिलीप कुमार, पातूपुर से कृष्णा बदन ,ओम नाथ, बनकट से छबि लाल, बाबू लाल, मरूई सहाय सिंह से तारावती, पुष्पा देवी, मंजू, मलेथू कनक से रंजना पांडे, सरस्वती पांडे, नदंरौली से राम विकल वर्मा,शिवपसाद, रामप्रताप, वहीउदीनपुर राधेश्याम , रामसागर, ने पर्चे भरे हैं। निर्वाचन अधिकारी कमलेश वर्मा ने बताया कि 15 मार्च को नामांकन पर्चो की जांच होगी व 16 मार्च को नाम वापसी तथा आवश्यक हुआ तो चुनाव 18 मार्च को होगा उसी दिन मतगणना कराई जाएगी। 19 मार्च को सभापति व अन्य संस्थाओं को भेजे जाने वाले डेलीगेट चुने जाएंगे। तोरो माफी से मात्र एक नामांकन सुरेश चंद्र पांडे के भरे जाने से उनका निर्विरोध होना लगभग तय माना जा रहा है इसी तरह मलेथू कनक पर सास बहू का नामांकन पर्चा भरा गया है जो एक पर्चा वापस भी होने के कयास लगाए जा रहे हैं यदि पर्चा वापस होता है तो वहां भी निर्विरोध होना लगभग तय है इसके अलावा अन्य क्षेत्रों से आमने-सामने त्रिकोणीय लड़ाई का मुकाबला होना तय है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP