उत्तर प्रदेश किसान सभा तथा खेत मजदूर यूनियन 7 सूत्रीय मांग पत्र प्रधानमंत्री को प्रेषित किया

उत्तर प्रदेश किसान सभा तथा खेत मजदूर यूनियन 7 सूत्रीय मांग पत्र प्रधानमंत्री को प्रेषित किया

स्वतंत्र प्रभात


बीकापुर ,अयोध्या। उत्तर प्रदेश किसान सभा तथा खेत मजदूर यूनियन  जिला कमेटी अयोध्या द्वारा तहसील बीकापुर मुख्यालय शहीद स्मारक स्थल पर एक दिवसीय धरना देकर 7  सूत्रीय मांग पत्र जिसमें रसोई गैस की कीमत में भारी वृद्धि वापस ले जाने रसोई गैस में डीबीटी योजना लागू न किए जाने उर्वरक सब्सिडी प्राप्त करने के लिए दुकानों पर पॉइंट ऑफ सेल मशीनों पर जाति के बारे में जानकारी लेने के निर्णय को केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय द्वारा इस प्रतिगामी कदम को वापस लिए  जाने आधार कार्ड से जुड़ी पी ओ एस   मशीनों के अनिवार्य उपयोग को बंद किए जाने किसानों को उर्वरक नियंत्रित दर पर उपलब्ध कराए जाने डीबीटी योजना को जमीन से हटाए   जाने तथा  जाति की जानकारी करने वाले इस प्रतिगामी कदम को वापस लिए जाने जैसी मांग  प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली के नाम संबोधित उप जिलाधिकारी  बीकापुर के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार गरिमा वर्मा को सौंपा गया 
धरने की अध्यक्षता किसान सभा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इसहाक व संचालन जिला मंत्री मायाराम वर्मा ने किया धरने में अशोक कुमार यादव  बाबूराम यादव विश्राम प्रजापति हजारीलाल तथा संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक मायाराम वर्मा अवध राम यादव  सुग्रीव धुरिया महिला सभा की रामकली  खुशीराम श्यामलाल  कामरेड माता बदल जिला मंत्री अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन  सहित तमाम लोग शामिल रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel