पंचायत भवन में हुई लाखों के सामान चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश

तीन को भेजा जेल, चोरी  के सामान समेत अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद

स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर। बीते दिनों पंचायत भवन में हुए लाखों रुपये कीमती सामान की चोरी के घटना का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। घटना अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहा नियमत चक पंचायत भवन का है।अहिरौली व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान, एक आदत नाजायज तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 6 मार्च को अज्ञात चोरों ने अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरहा नियामक चक में स्थित पंचायत भवन को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए कीमती सामान व जरूरी कागजात उठा ले गए थे। पुलिस ने पंचायत सहायक रविशंकर यादव की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर संदिग्धों की तलाश में जुट गई थी। संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मिझौडा टिकरीपुर मार्ग पानी की टंकी मदनगढ़ से तीनों अभियुक्त गणों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान अयोध्या जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलियागंज निवासी सोनू पाल पुत्र राकेश पाल, जनपद अंबेडकर नगर के आलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुर मलपुरा निवासी रोहित कनौजिया पुत्र वंसी लाल कनौजिया इसी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हुसैनपुर मुसलमान निवासी अखिलेश कुमार पुत्र दुर्जन के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से प्रिंटर, सीपीयू, मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, स्केनर, एक बड़ी बैटरी, एक लुमिनस इनवर्टर बरामद हुआ है। तथा सोनू पाल के कब्जे से एक आदत अवैध 12 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। वहीं पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP