स्माल क्लब ने फिजियों क्लब को पांच विकेट से हरा कर ट्राफी  पर किया कब्जा, फिल्म स्टार सपा नेत्री काजल निषाद ने विजेता उपविजेता टीम को ट्राफी नकदी देकर उत्साहवर्जन किया

स्वतंत्र प्रभात

सोहावल, अयोध्या।रौनाही गांव मे आयोजित हाजी जुबेर खां मेमोरियल कैनवस बाल क्रिकेट की 7 दिवसीय क्रिकेट  टूर्नामेंट के फाईनल में फिजियों क्लब मगलसी तथा स्माल क्लब के बीच कडी टक्कर रही। फिजियों क्लब ने टास जीत कर पहले बल्ले बाजी करते हुए 102 रन बनाए। जबाब में उतरी टीम स्माल क्लब रौनाही ने दो ओवर पांच विकेट रहते जीत हासिल की। मुख्य अतिथि के रुप में आई सपा नेत्री ने उपविजेता टीम मगलसी को 35 हजार तथा विजेता टीम रौनाही को 75 हजार नकद एक ट्राफी देकर सम्मानित किया। मैन आफ द सीरीज मोहम्मद दानिश फैजाबादी एव मैन आफ द मैच विशाल कुमार को हाजी फिरोज खान तथा संचालक उबेद खान ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि भोजपुरी कलाकर सपा नेत्री काजल निषाद ने गांव के युवाओ की प्रतिभा को उभार कर प्रदेश स्तर पर ले जाने का प्रयास करने के लिए किए गये कार्य क्रम से अभिभूत हाजी फिरोज खान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान डबल इंजन की सरकार केवल धर्म जाति आधारित राजनीति कर रही हैं। जिसके  कारण अखिलेश यादव की सरकार की योजना फैजाबाद मे युवाओ को प्रतिभा उभारने के लिए प्रस्तावित बाबा भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम छः साल बाद भी अधूरा है। मुफ्त राशन मुफ्त भाषण की नीति के चलते गांव में खेल की प्रतिमा गांव मे दबकर रह गयी है। इस मौके पर एजाज अहमद फिरदौस खां खुर्शीद शोएब खान अशोक चौधरी मेराज खान शफीक अहमद हाजी अतहर शुभम सिंह राम सुमेर भारती सहित क्रिकेट मैच मे हिस्सा लेने वाले क्रिकेट खिलाडी मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP