नहीं रहे मशहूर अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक, युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने जताया दुःख

नहीं रहे मशहूर अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक, युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने जताया दुःख

संवाददाता : हजारीबाग

 

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का गुरुवार को अहले सुबह 66 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक की वज़ह से निधन हो गया। हज़ारीबाग के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने दुःख प्रकट किया है। मालूम हो कि इनका कैरियर 1983 में रिलीज हुई फिल्म जाने भी दो यारों से उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। सतीश कौशिक ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। सतीश कौशिक को अभिनय के क्षेत्र में पहचान मिस्टर इंडिया फिल्म से मिली। उन्होंने हास्य के साथ-साथ गंभीर किरदारों को भी निभाया। साल 1993 में रूप की रानी चोरों का राजा से बतौर निर्देशक उन्होंने अपनी दूसरी पारी शुरू की और इसके बाद एक दर्जन से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया। सतीश कौशिक को 1990 में फिल्म राम लखन और 1997 में फिल्म साजन चले ससुराल के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया था। हज़ारीबाग़ के समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने सतीश कौशिक के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है।

Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel