होली मिलन पर लोक कलाकारों ने मचाया धमाल

क्षेत्रीय विधायक के संग मौजूद रहे डीएम और एसपी

होली मिलन पर लोक कलाकारों ने मचाया धमाल


रूद्रपुर, देवरिया। रविवार को रुद्रपुर के एक मैरिज हाल में विशेष होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गंवई गीत संगीत की धूम रही तथा लोक कलाकारों ने विभिन्न गीतों व नृत्यों के माध्यम से जमकर धमाल मचाया। अबीर और गुलाल भी उड़े। फूलों की होली भी खेली गई। एक दूसरे पर तंज भी कैसे गए। हंसी और ठिठोली भी हुई। क्षेत्रीय विधायक ने एक गीत पर हारमोनियम बजाया तो जिला पंचायत सदस्य ने लोकगीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मौजूद जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी रविंद्र कुमार ने आयोजन की जमकर प्रशंसा की और लोक कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ज्यादातर भाजपा कार्यकर्ता और नेतागण मौजूद रहे। रोचक बिरहा का मुकाबला भी हुआ और महिला एवं पुरुष दोनों के बीच फगुआ भी गाया गया। विधायक जयप्रकाश निषाद, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विश्व विजय निषाद सहित सभी नेताओं ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी व त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में बनाने की अपील की। वहीं डीएम और एसपी ने लोगों को होली की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए जनता को बधाई दी। इस अवसर पर जितेंद्र गुप्ता, कमलेश सिंह, दिलीप जायसवाल,रमेश सिंह, संगम द्विवेदी, राम संतोष शुक्ला,राजू गुप्ता, सुनील गुप्त, अरविंद शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel