ख़जनी में मिला ऑटो चालक का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

ख़जनी में मिला ऑटो चालक का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

स्वतंत्र प्रभात 
 
गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरा के पास  ऑटो चालक का हत्या होने का मामला सामने आया है, शव ऑटो चालक के ऑटो में ही हत्या कर गांव के लिंक रोड के किनारे मिली है ,शव को सुबह में देख  सनसनी फैल गांव में कोहराम मच गया , सूचना पा कर मौके पर भारी फोर्स पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेज कर जांच ने जुट गई, गांव में तनाव को देख  ख़जनी सर्किल के हरपुर बुदहट व खजनी पुलिस गांव में तैनात है,
 
बताते चले  खजनी थाना क्षेत्र ग्राम सभा बेलभदरा निवासी राम सिंह पुत्र बुद्धिराम  उम्र 35 ऑटो चला कर जीवीको पार्जन करता था, बीती रात अपने घर नहीं पहुँचा तो परिवार को चिंता हुई, फोन कर बात किये तो बगल के सुरैनी गांव पार्टी में होने की बात कह कर काट दिए, परिजन अन्य दिन की भांति रुक जाना समझ कर शांत हो गए, अक्सर ऑटो चालक कहि रुक जाया करते थे। लेकिन सुबह होते  राम सिंह के पत्नी के पास फोन आता राम सिंह का शब गांव के बाहर ऑटो में पड़ी है, सूचना मिलते परिजन मौके पर पहुंचे, शव को देख हड़कम्प मच गया।
 
वही मृतक के छोटे भाई की पत्नी ने बताया  मेरे जेठ का हत्या कर फेंक दिया गया है, रांत में फोन कर ठीक होने की बात बताए थे, मृतक राम सिंह के तीन पुत्रियां है, मा को बिलखते देखा आपने पापा के आने की बात पूछ रही है, वहीं मौके पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, मौके पर पहुंचे सीओ खजनी अनिल सिंह ने बताया ऑटो चालक की लाश मिली है, जांच चल रही है, जल्द ही घटना से पर्दा उठ जाएगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel