जिला पंचायत से लगे खड़ंजे को ठेकेदार द्वारा जेसीबी मशीन से उखड़वाने का लगा आरोप, ठेकेदार बोले गलत स्थान पर लग गया था खड़ंजा

जिला पंचायत से लगे खड़ंजे को ठेकेदार द्वारा जेसीबी मशीन से उखड़वाने का लगा आरोप, ठेकेदार बोले गलत स्थान पर लग गया था खड़ंजा

स्वतंत्र प्रभात 
 
मिल्कीपुर।कंजी संपर्क मार्ग से देवरा गांव तक लगाया गया अवैध खड़ंजा ठेकेदार ने उखड़वा दिया। जेसीबी मशीन से खड़ंजा उखाड़ने के कारण मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर हुई जांच में खड़ंजा नियत स्थान से अलग लगा हुआ पाया गया था।
गड़ौली गांव निवासी राममिलन ने मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर सरकारी धन के दुरुपयोग की जांच करने एवं श्रमदान घोषित किए जाने की मांग की थी। मुख्य विकास अधिकारी ने शिकायती प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की थी। जांच समिति ने खड़ंजा को अवैध ठहराया था और भुगतान पर रोक लगाते हुए ठेकेदार को काली सूची में डालने की संस्तुति की थी। जांच से असंतुष्ट ठेकेदार ने पुनः जांच की मांग उठाई ठेकेदार के प्रार्थना पत्र पर की गई जांच मे उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर द्वारा नियत स्थान से अलग खडंजा लगाए जाने की पुष्टि हुई। उप जिलाधिकारी की जांच में खुलासा हुआ कि जिस स्थान के लिए खंडजा स्वीकृत हुआ था उस स्थान पर न लगाकर दूसरे स्थान पर खड़ंजा लगाया गया। दोबारा हुई जांच में अवैध पाए गए खडंजे को आरोपों से घिरे ठेकेदार राणा प्रताप सिंह ने जेसीबी मशीन की सहायता से उखड़वा दिया है। जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया है।
ठेकेदार बोले नहीं है कोई रास्ता अवरुद्ध , कर्मचारी की गलत फीडिंग के चलते इस स्थान पर लगा था खड़ंजा
 
ठेकेदार राणा प्रताप सिंह का कहना है कि कंजी देवरा कटरा संपर्क मार्ग से काली माता स्थान कटरा तक के लिए खड़ंजा 500 मीटर जिला पंचायत से लगना था। और इसी नाम से निविदा की गई थी। लेकिन विभागीय कर्मचारी द्वारा कंजी देवरा संपर्क मार्ग से काली माता स्थान कालीगंज का बना दिया गया था जो कि वह मार्ग नहर की पटरी है। ठेकेदार ने यह भी कहा कि हमने सही जगह पर खड़ंजा लगाया था जब उसका भुगतान नहीं हुआ तो विभाग ने कहा कि आप की रोड एलाइनमेंट के आधार पर नहीं बनी है आप अपना ईंट उखाड़ कर जहां का एलाइनमेंट बना है वहां लगाइए, लेकिन नहर विभाग के बगैर एनओसी के हम उस स्थान पर नहीं लगा सकते।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel