सांसद द्वारा निकाली गई जनसम्पर्क पदयात्रा

स्वतंत्र प्रभात 


बीकापुर। लोकसभा चुनाव में लगभग एक वर्ष बाकी है चुनाव से पहले जनता से सीधा संवाद के लिए सांसद रितेश पांडेय ने शुरू की पदयात्रा शनिवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क पैदल यात्रा पर निकले अंबेडकर नगर के सांसद रितेश पांडेय के साथ आज दलीय बंधनों को दरकिनार कर कई नामी-गिरामी हस्तियां समर्थन में उतरी। कोछा बाजार से चलकर निधियावां के रास्ते चौरे बाजार होकर हैदरगंज पहुंची करीब 40 किलोमीटर की लंबी यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों ने सांसद की पदयात्रा का जोरदार स्वागत किया। इसी कड़ी में सांसद रितेश पांडेय के साथ गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में सियासी हैसियत रखने वाले युवा नेता प्रमोद सिंह ने भी अपनी लाव लश्कर के साथ हैदरगंज पहुंचे पदयात्रा का जोशीले अंदाज में स्वागत कर समर्थन किया। मीडिया से रूबरू हुए सांसद रितेश पांडेय ने डिजिटल सिस्टम के द्वारा आम आदमी के सशक्तिकरण की संकल्पना का समर्थन करते हुए दावा किया कि आने वाले समय में 140 करोड़ की आबादी वाले भारत का लोहा संपूर्ण विश्व मानेगा। सांसद की जनसंपर्क पदयात्रा को साहसिक बताते हुए युवा नेता प्रमोद सिंह ने भी अपने इस समर्थन को गैर राजनीतिक बताते हुए दावा किया कि सांसद की यह पहल सभी राजनीतिक हस्तियों के लिए एक उदाहरण है जिसको बेहिचक होकर सभी को स्वीकार करना चाहिए। पदयात्रा में सांसद के समर्थकों सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी शामिल रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP