बिल गेट्स ने की भारत की तारीफ, कहा- यह देश हर चुनौती से निपटने में सक्षम

बिल गेट्स ने की भारत की तारीफ, कहा- यह देश हर चुनौती से निपटने में सक्षम

स्वतंत्र प्रभात।

कोरोना महामारी के दौरान जहां पूरी दुनिया की विकास दर गिर रहीं थी वहीं भारत सभी चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ रहा था। इस बात का लौहा अब अरबपति और दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स ने भी माना है। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर ने  बिल गेट्स ने अपने ब्लॉग 'Gates Notes' में कहा है, 'भारत भविष्य के लिए एक आशा देता है।' उन्होंने लिखा कोरोना काल के दौरान व इसके बाद से दुनिया ने भारत की सक्षमता को सराहा है क्योंकि देश सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था के तौर पर उभरा है। बिल गेट्स ने अपने ब्लॉग में लिखा भारतीय  इकोनॉमी की ये रफ्तार आगे भी जारी रहेगी।

बिल गेट्स ने लिखा है कि भारत भविष्य के लिए आशा देता है और यह साबित करता है कि भारत बड़ी समस्याओं को एक बार में हल कर सकता है, भले ही दुनिया कई संकटों का सामना क्यों न कर रही हो। गेट्स ने आगे लिखा कि उनका मानना है कि सही इनोवेशंस और डिलीवरी चैनलों के साथ दुनिया एक साथ कई बड़ी समस्याओं से पार पाने में सक्षम हो सकती है। 

द स्टेट्समैन पर छपी एएनआई की रिपोर्ट बताया गया है कि बिल गेट्स ने अपने ब्लॉग में कहा कि मुझे पूरी तरह से भारत भविष्य के लिए आशा देने का काम करता है। यह दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बनने की ओर है और इस साफ अर्थ है कि आप उन्हें बड़े पैमाने पर हल निकाले बिना अधिकांश समस्याओं को खत्म नहीं कर सकते। फिर भी भारत ने साबित कर दिया है कि देश बड़ी से बड़ी चुनौतियों से निपटने में सक्षम है। 

माघ मेला -2026 की तैयारियों के मद्देनज़र महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण। Read More माघ मेला -2026 की तैयारियों के मद्देनज़र महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण।

 

Kal Ka Rashifal: कल 15 नवंबर को इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें अपना भविष्यफल  Read More Kal Ka Rashifal: कल 15 नवंबर को इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें अपना भविष्यफल

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel