अधिकारियों ने फरियादियों की सुनी समस्या, 83 शिकायत में 13 का हुआ निस्तारण

स्वतंत्र प्रभात


बीकापुर।बीकापुर तहसील सभागार में मुख्य राजस्व अधिकारी चंद्रशेखर की देखरेख में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 83 फरियादियों ने अधिकारियों के समक्ष पेश होकर अपनी समस्या रखी जिसमें से 13 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी चंद्रशेखर ने संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी व उनके प्रतिनिधि को हिदायत दिया कि समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करें और मौका स्थल का भी निरीक्षण करने के बाद शिकायतों का समाधान समय अवध के अंदर करने का सख्त निर्देश दिया इसमें जिस कर्मचारी की लापरवाही मिली तो उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन प्रशासन को पत्र लिखा जाएगा। शिकायतों में मुख्य रूप से बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के सहांवा निवासनी दिव्यांग महिला शिव कला पत्नी दिलीप कुमार ने शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि मेरी बाग की वो भूमि से विपक्षी सतनारायण पुत्र जयराम व मुस्ताक पुत्र नूर मोहम्मद जय श्याम पुत्र कपिल देव राकेश पुत्र कपिल देव द्वारा विधि विरुद्ध ढंग से अपनी सरकस और दबंगई केबल पर सहन भूमि के सामने नाप दान का पानी देने के लिए खुदाई कर दिया है जिससे काफी गंदगी सहन पर होने से संक्रमण बीमारी फाइल ने की आशंका बनी हुई है इसके अलावा विरोध करने पर आज शब्दों का प्रयोग करते हुए फौजदारी को आमादा हो जाते हैं मामले की जांच करा कर खोले गए नापदान को शीघ्र बंद कराया जाए, सरसावा निवासी रुबीना बानो ने आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मैंने उच्च अधिकारियों को बंद कमरे का ताला खुलवाने का मांग किया था लेकिन स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर विपक्षी से सांठगांठ कर कमरे का ताला खुलवा कर मेरा रखा सारा सामान बाहर करवा दिया और फिर विपक्षी द्वारा कमरे में ताला जड़ दिया गया जिससे बाहर रखा सामान अब कहां रखूं इस संबंध में प्रार्थना पत्र देकर मांग किया है कि कमरे में लगा ताला खोलते हुए बाहर रखा सामान अंदर करवाए जाने के साथ रहने के लिए ताला दोबारा न लगवाया जाए। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिला अधिकारी प्रशांत कुमार तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा नायब तहसीलदार गरिमा वर्मा, राम अभिलाख, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रागिनी वर्मा खंड विकास अधिकारी चंद्र प्रकाश उपाध्याय के अलावा तारुन हैदरगंज बीकापुर के थाना अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP