किसान समस्या को लेकर बीस फरवरी को बीडीओ को सौंपेंगे ज्ञापन
स्वतंत्र प्रभात
बीकापुर, अयोध्या।
माक्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटी की बैठक तारुन कार्यालय पर की गयी जिसकी अध्यक्षता कामरेड बिश्राम प्रजापति व संचालन कामरेड अशोक यादव ने किया बैठक में निर्णय लिया गया कि पांच ब्रान्च बना कर उसके इन्चार्ज भी बनाये गये नगर कमेटी अयोध्या के कामरेड बिनोद सिह जाना बाजार के एडवोकेट मोहम्मद इशाक चौरे चन्दौली अशोक यादव गोशाला के माताबदल खपरैल के कामरेड मयाराम बर्मा नन्साबाजार के बाबू राम यादव जी को इन्चार्ज बनाया गया
जिसमें जनवादी नौजवान सभा जनवादी महिला समिति उत्तर प्रदेश किसान सभा अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन शामिल है बैठक में निर्णय लिया गया आगामी 20 फरवरी को आवारा पशुओं से परेशान किसानों की समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी बीकापुर 5 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जाएगा
इसी कड़ी में 5 अप्रैल को दिल्ली चलो अभियान को सफल बनाने के लिए अयोध्या से 50 लोगों को ले जाने के लिए पार्टी नवीनीकरण व पूरे जिले में पार्टी सदस्यता बढ़ाने के लिए 15000 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आगामी 5 मार्च को एक जिला कमेटी की बैठक 12:00 बजे से गांधी पार्क लिखी गई है बैठक के अंत में प्रांतीय कमेटी के 82 दिन पूर्व सदस्य कै मन भट्ट के निधन पर एक मिनट का मौन रखकर श्रधांजलि अनिर्णित की गयी
बैठक में मौजूद लोग किसान सभा सयुंक्त मन्त्री कामरेड बिनोद सिह मया राम बर्मा अशोक यादव एडवोकेट मोहम्मद इशाक एडवोकेट मैनू दीन बिश्राम प्रजापति पूर्व सचिव माता बदल उपस्थित रहे
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List