जी.टी रोड के किनारे उडते डस्ट से राहगीरों का जीना हुआ मुहाल

जी.टी रोड के किनारे उडते डस्ट से राहगीरों का जीना हुआ मुहाल

स्वतंत्र प्रभात 

बरकट्ठा:-(हजारीबाग) प्रखंड क्षेत्र के धार्मिक पर्यटन स्थल सूर्यकुण्ड धाम स्थित जी.टी रोड के किनारे सडक़ निर्माण कार्य कर रही ऐजेंसी राजकेसरी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा आस्पताल(ट्रामा सेंटर)का निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण किया गया है।अधिग्रहित भूमि पर डस्ट डालकर भूमि को समतल किया गया है।

परंतु  इस बसंत ऋतु के हवाओं में जिस प्रकार से डस्ट उड रहा है।उससे राष्ट्रीय राजमार्ग 02 पर आवागमन कर रहे राहगीरों एवं मालवाहक वाहनों के चालकों को ढेरों परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जिससे आये दिन सडक़ दुर्घटना होते रहती है.इस संदर्भ में स्थानीय जिप सदस्य प्रतिनिधि चंद्रकांत पाण्डेय ने कहा कि

जी.टी रोड सिक्सलेन सडक़ चौडीकरण कार्य कर रही एजेंसी राजकेसरी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा सडक़ सुरक्षा नियमों को अनदेखी करते हुए सडक़ किनारे ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य हेतु अधिग्रहित भूमि पर जिस प्रकार से कंपनी डस्ट डाल कर निर्माण कार्य करा रही है।जिससे इस स्थल पर जब-जब हवा चलती है। 

New Highway: राजस्थान में बनेगा ये फोरलेन हाईवे, किसानों की जमीन बन जाएगी सोना  Read More New Highway: राजस्थान में बनेगा ये फोरलेन हाईवे, किसानों की जमीन बन जाएगी सोना

डस्ट कि कन्नै से आम राहगीरों  को जीना मुहाल हो गई है।कंपनी के द्वारा तत्काल डस्ट उडने से रोकने के लिए पानी का छिडकाव करे और सडक़ नियमों का पालन करें। युवा समाजसेवी सह् शिलाडीह पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार गिरि ने बताया कि जिस प्रकार से डस्ट भर कर कि कंपनी का ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य करवा रही है। एवं हवा चलने से उड रही डस्ट के कणों से राहगीर एवं वाहनचालक एवं अगल-बगल के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। जिसपर तत्काल कंपनी संज्ञान लें नहीं तो हम ग्रामीण जनता के साथ आंदोलन करेंगे।

Haryana: हरियाणा में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, भागकर बचाई जान  Read More Haryana: हरियाणा में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, भागकर बचाई जान

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel