शिक्षक संकुल बैठक संपन्न,शिक्षकों ने सीखे नवाचार के गुण
स्वतंत्र प्रभात
शिक्षक जीएन रावत द्वारा दीक्षा एप का प्रयोग करना, श्रीमती रेनू रस्तोगी द्वारा आदर्श पाठ प्रस्तुतीकरण,शिक्षक अभिनव सिंह राजपूत द्वारा अपने विद्यालय में किए जा रहे नवाचारों को बताया गया। न्याय पंचायत के नोडल शिक्षक विवेक चंद्र पांडेय द्वारा उपस्थित सभी विद्यालयों के शिक्षकों से कक्षावार निपुण बच्चों की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा जल्द ही अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को निपुण बनाने हेतु आह्वान किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बच्चू लाल मिश्र द्वारा सभी शिक्षकों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रचार मंत्री अभिषेक यादव, विजय कुमार सिंह, वरिष्ट शिक्षक सुरेन्द्र वर्मा, कुमकुम पाण्डे, शीला तिवारी, बिंदु मिश्रा, रघुनाथ प्रसाद श्रीवास्तव, प्रेम नाथ दुबे, पवन कुमार पांडेय, मायावती, सरिता यादव, पूनम कुमारी, अनुपमा द्विवेदी, परवीन सुल्ताना, अनवर सादात, राजेश कुमार यादव व सतीश कुमार यादव सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Comment List