सगा भाई निकला भाई का हत्यारा, भेजा जेल

सगा भाई निकला भाई का हत्यारा, भेजा जेल

 

स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकर नगर। पुलिस ने ज्ञानचंद तिवारी उर्फ मोना हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी सगे भाई को जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 13 जनवरी को थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव निवासी ज्ञानचंद तिवारी उर्फ मोना पुत्र अरविंद तिवारी उम्र 34 वर्ष को जिला अस्पताल में परिजनों ने आनन फानन में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।

पुलिस के मुताबिक आत्महत्या करने की बात परिजन कह रहे थे। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होने पर पुलिस ने ग्राम प्रहरी की तहरीर पर अज्ञात युवक के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दिया था। हत्याकांड में सगे भाई अभिषेक का नाम प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने आरोपी सगे भाई को जेल भेज दिया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel