मेडिकल कालेज पुलिस छावनी में रहा तब्दील
स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर।
राजकीय महामाया एलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर के छात्र छात्राओं का पैदल लखनऊ कूच मॉर्च प्रशासन ने अपनी हिकमत अमली से विफल कर दिया और छात्रों को यह आश्वासन दिया कि चार से पांच दिन में प्राचार्य पर कार्यवाही हो जाएगी आप लोग शासन पर विश्वास कीजिये। गुरुवार सुबह से ही पूरा मेडिकल कालेज पुलिस छावनी में तब्दील रहा अंदर के अलावा सभी बाहरी गेटों पर भारी संख्या में पुलिस पी ए सी व कई थानों की पुलिस महिला पुलिस फायर ब्रिगेड के जवान मौजूद रहे। साथ ही छात्रों को गिरफ्तार कर ले जाने हेतु प्राइवेट बसों का भी इंतजाम रहा मेडिकल कालेज परिसर के बाहर बसें खडी रही।
मेडिकल कालेज के छात्र प्राचार्य डा0 संदीप कौशिक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर आज गुरुवार को पैदल मॉर्च करते हुए लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से अपनी मांगें रखने का ऐलान किया था। जिसको लेकर प्रशासन के अधिकारी कई दिनों से समझाने बुझाने में लगे रहे।तिरंगा लेकर छात्रों के मॉर्च को रोकने हेतु आज सुबह से ही एस डी एम टाण्डा दीपक वर्मा,सीओ टाण्डा संतोष कुमार थानाध्यक्ष अलीगंज विजेंद्र शर्मा के अलावा कोतवाली टाण्डा,इब्राहिमपुर हंसवर,बेवाना आदि सहित दर्जनों थानों के थानाध्यक्ष व भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। वही मौजूद अधिकारियों से जनपद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पल पल की खबर दूरभाष पर लेते रहे। अंततः छात्रों को प्रशासन आश्वाशन देकर चार से पांच दिनों के लिए मना लिया। फिर भी एहतियात के तौर पर प्रशासन पूरे दिन मौजूद रह कर सतर्कता बनाये रखा। मेडिकल कालेज की ओ पी डी सेवा पहले की तरह चलती रही।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List