पानी टंकी बाउंड्रीवाल चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

पानी टंकी बाउंड्रीवाल चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

प्रमोद कुमार वर्मा

स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर। अकबरपुर ब्लाक अंतर्गत पलई कल्याणपुर में जलकल योजना अंतर्गत हर घर पानी पहुंचाने के लिए पानी टंकी का करोड़ों की लागत से निर्माण किया जा रहा है। जिसमें भ्रष्टाचार की बू नजर आ रहा हैं जहां पर मानक विहीन एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया जा रहा है। बताते चलें कि पलई कल्याणपुर में पानी टंकी का बाउन्ड्री वाल का कार्य निर्माणाधीन है। मीडिया पड़ताल में कई खामियां नजर आई। कार्य में मानक विहीन ईट, मोरंग का इस्तेमाल  किया जा रहा है। नींव की खुदाई भी नाम मात्र कराई गई है। बरसात के मौसम में अनियमित ढंग से हो रहे निर्माण कार्य से दीवार ढह सकती है।सरकार द्वारा जनता को दी जा रही योजना लगातार भ्रष्ट की भेंट चढ़ती चली जा रही हैं। वहीं जिले के जिम्मेदार अधिकारी भी इस पर मौन साधे हुए हैं।
वही अवर अभियंता सूरज वर्मा ने बताया कि काम को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया जा रहा है तथा निर्माण कार्य को ध्वस्त कराते हुए दोबारा सही ढंग से निर्माण कार्य कराया जाएगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel