इंडो–नेपाल : गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी पर्व पर चलंत दरिद्र नारायण भोज का हुआ आयोजन

इंडो–नेपाल :  गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी पर्व पर चलंत दरिद्र नारायण भोज का हुआ आयोजन

अंतरराष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा किया गया आयोजित

ऑनलाइन न्यूज चैनल स्वतंत्र प्रभात 

वाल्मीकिनगर(प.च)। 74 वें गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के मौके पर भारत नेपाल सीमा के आसपास के इलाकों में विशेष चलंत दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस भोज में दर्जनों लावारिस दिव्यांगजन ,मानसिक बीमार एवं जरूरतमंदों को पूड़ी सब्जी और राष्ट्रीय मिठाई जलेबी खिलाई गई। इसका शुभारंभ श्री दक्षिणेश्वरी महाकाली मंदिर के समीप मुख्य मार्ग से किया गया। जहां दिव्यांग हरकेश को सप्रेम भोजन परोसा गया।

IMG_20230127_132353

तत्पश्चात नरदेवी माता मन्दिर तोरण द्वार, गोल चौक गोलंबर, यात्री प्रतीक्षालय, शिवपुरी, तीन आर डी पुल, गंडक बराज, टंकी बाजार, लव कुश घाट, हवाई अड्डा आदि स्थलों पर अस्थाई रूप से भटकने वाले लावारिस दिव्यांग जन, विक्षिप्त गण एवम् जरूरतमंद इस चलंत भोज से लाभान्वित हुए। संस्था के संस्थापक डी. आनंद ने कहा कि यूं तो हर दिन सुबह शाम घूम घूम कर ऐसे लोगों को भोजन दिया जाता है, लेकिन राष्ट्रीय पर्व एवं त्योहार के दिन विशेष व्यंजन परोसा जाता है। आज 74 वां गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा का सुखद संयोग है । ऐसे लोग स्वस्थ होकर संविधान की धारा में जुड़ जाएं। मां सरस्वती ऐसे लोगों को भी ज्ञान दे, हम ऐसी कामना करते हैं।

भारत सनातन राष्ट्र की तरफ, मुग़ल राष्ट्र बनने नही देंगे -पप्पू पाण्डेय  Read More भारत सनातन राष्ट्र की तरफ, मुग़ल राष्ट्र बनने नही देंगे -पप्पू पाण्डेय 

 

 ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान Read More  ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान

गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय मिठाई जलेबी, पूड़ी, सब्जी आदि वितरित करके हमें परम आनंद की अनुभूति हो रही है। ऐसे लोगों की सेवा ही सच्ची सेवा है। संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी और मैनेजिंग डायरेक्टर संगीत आनंद की यह सोच है कि दुनिया के ऐसे लोगों को भी समयानुसार भोजन मिले और उनकी समुचित मानसिक चिकित्सा कराई जाए। सड़कों पर भटकने वाले दिव्यांग जनों को भी समय से भोजन मिले, देश में ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि कोई भूखा ना रहे। सड़कों के किनारे ऐसे लाखों लावारिस मानसिक बीमार हैं जो देश के कोने कोने में भटकते रहते हैं। कुछ तो ऐसे हैं जो भिक्षाटन करना पसंद नहीं करते, यदि प्रेम से कोई उन्हें भोजन करा दे तो वैसे दिव्यांगजन भोजन ग्रहण कर लेते हैं। हमें ऐसे लोगों पर दया की भावना रखनी चाहिए ।

डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह। Read More डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह।

 

इस मौके पर संस्था को प्रोत्साहित और समय समय पर सहयोग प्रदान करने के लिए स्थानीय विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, डॉक्टर के. एम. राव, डॉक्टर राजू प्रसाद, डॉक्टर लक्ष्मण कुमार, डॉक्टर कृष्ण मोहन राय, जीतेंद्र कुमार, नवरत्न प्रसाद,पटकथा लेखक धर्मेंद्र सिंह, विद्यासागर राणा, एवम् होमलाल प्रसाद आदि लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस विशेष चलंत दरिद्र नारायण भोज कार्यक्रम में रवि कुमार, सुरेंद्र पटवा , विक्की कुमार, कोषाध्यक्ष शिव चंद्र शर्मा, सचिव अखिलानंद, सदस्य विजय कुमार, कामेश्वर श्रीवास्तव , गुटन शर्मा,साहित्यकार सच्चिदानंद सौरभ आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel