नगर पंचायत के धधवारा मोहल्ले की सफाई व्यवस्था ध्वस्त 

नगर पंचायत के धधवारा मोहल्ले की सफाई व्यवस्था ध्वस्त 

स्वतंत्र प्रभात
 
टिकैतनगर बाराबंकी- नगर पंचायत टिकैतनगर के धधवारा मोहल्ले की सफाई व्यवस्था  इन दिनों पटरी से उतर चुकी है कीचड़ से बजबजाती नालियाँ शासन की सफाई व्यवस्था को मुह चिढा रही। नगर पंचायत टिकैतनगर धधवारा  मोहल्ले के वार्ड नंबर 2 में कीचड़ में बज बजाती नालियां जहां संक्रामक बीमारियों को दावत दे रही है वही लोगो को आवागमन में काफी दिक्कते आ रही है।
 
ग्रामीणों के मुताबिक यहाँ सफाई कर्मी सफाई व्यवस्था को अंजाम देने कब आता है और कब चला जाता है इसकी किसी को कानो कान भनक तक नहीं लगती है   रोड पर नालियों का कचरा लगाकर  गंदगी फैलाई जा रही है  नालियों में सफाई न होने से कचरा  सीवर फस जाने के कारण नालियों का पानी रोड पर भरा रहता है सूत्र बताते है कि रोड पर त्रिभुवन पुत्र सागर के जानवर बांधने से नाली टूट रही है शिकायत के बाद भी   कोई नहीं कार्यवाही नहीं हुई।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel