बलकुड़िया से गायब बालक को गाजियाबाद जीआरपी पुलिस ने किया बरामद 

पिता के डांट से 1.90 लाख रुपये लेकर घर से हुआ था फरार

ऑनलाइन न्यूज चैनल स्वतंत्र प्रभात 

कुशीनगर। जिले के बलकुड़िया बाजार निवासी प्रदीप रौनियार ने बताया कि उसकी घर में ही किराना की दुकान है, उनका बेटा सन्नी सातवीं कक्षा का छात्र दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने चला गया था, जब खेलकर वापस लौटा तो उन्होंने उसे डांट दिया तो कुछ देर बाद सन्नी वहां से गायब हो गया। दुकान के गल्ले में देखा तो रखे 1.90 लाख रुपये भी गायब थे। जिसके बाद उन्होंने नेबुआ नौरंगिया थाने में उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने सन्नी की गुमशुदगी की जानकारी देते हुए गाजियाबाद जीआरपी पुलिस को व्हाट्सऐप पर फोटो भेज कर बच्चें को पहचान कर बरामद करने की अपील किया। जीआरपी थाना प्रभारी सचिन मलिक ने बताया कि गुरुवार देर रात जीआरपी को एक बालक स्टेशन पर घूमता हुआ दिखाई दिया। व्हाटसएपर फोटो के जरिए गाजियाबाद जीआरपी ने छात्र को पहचान कर स्टेशन पर पकड़ लिया। जिसके बाद परिजनों को बुलाकर बालक सहित नकद रूपया को सुपुर्द कर दिया हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat UP