मकर संक्रांति पर्व पर युगल किशोर ने गरीबों को ओढ़ाया कंबल

जो लोग सम्पन्न हैं वे धर्म कार्य में हिस्सा ले ताकि कोई भी गरीब भूखा न रहे

ऑनलाइन न्यूज चैनल स्वतंत्र प्रभात 

नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर। स्थानीय क्षेत्र के सौरहा खुर्द निवासी समाजसेवी व व्यवसाई जुगल किशोर ने मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर तीन सौ गरीब और असहाय लोगों को कम्बल वितरण किया।जुगल किशोर ने कहा कि मनुष्य के जीवन की साथर्कता तब है,जब वह गरीब और असहायों की सेवा करें। सर्दी के इस मौसम में गरीबों को गर्म कपड़े वितरण करना सच्ची मानव सेवा है।जो लोग सम्पन्न हैं वे धर्म कार्य में हिस्सा ले ताकि कोई भी गरीब भूखा न रहे और सभी को अन्न, वस्त्र मिल सके। इसी लिए हमारे पर्व व त्योहार को दान और पुण्य से जोड़ा गया है। गरीबों की सेवा सबसे बड़ा धर्म कार्य है। इस दौरान पारस,व्यास यादव, विश्वनाथ यादव, कैलाश, सुरेश, सुभाष, जगदीश, विनोद आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP