
दुरुस्त रखे अभिलेख, समस्या आने पर तत्काल अधिकारियों को करे रिपोर्ट – डीआईजी
पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा पुलिस कार्यालय के समस्त साखाओं की किया गया समीक्षा बैठक
ऑनलाइन न्यूज डायरी स्वतंत्र प्रभात
कुशीनगर।पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंद्र गौड़ द्वारा पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में गुरुवार को पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं समीक्षा करने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। डीआईजी द्वारा प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, पेशी अपर पुलिस अधीक्षक, पेशी क्षेत्राधिकारी लाइन, महिला शिकायत प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, अपराध शाखा, विशेष किशोर पुलिस इकाई, एएचटीयू, स्थानीय अभिसूचना इकाई, आगंतुक हेल्प डेस्क, आईजीआरएस शाखा, जनशिकायत प्रकोष्ठ, सीसीटीएनएस, विशेष जांच प्रकोष्ठ, साइबर सेल, मॉनीटरिंग सेल, वाचक कार्यालय में तैनात कर्मचारियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए अभिलेखों को दुरुस्त रखने को कहा गया। कार्यों के संपादन में यदि उन्हें किसी प्रकार की समस्या आती है तो अपनी समस्या को तत्काल अधिकारियों के समक्ष रखें। जिसका निदान किया जाएगा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर उमेश चन्द्र भट्ट, प्रतिसार निरीक्षक,समस्त शाखा प्रभारी, पी0आर0ओ एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहें।
About The Author
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List