
थाना रोजा क्षेत्र में चोरों का आतंक लोगों में दहशत
छीतेपुर गांव में झाले से 1 लाख 25 हजार की नगदी सहित जेवर हुए चोरी,इससे पूर्व भी गुरुद्वारा एवं वरमौला अर्जुनपुर में नकाब लगाकर चोरों ने हाथ किए थे साफ
स्वतंत्र प्रभात
शाहजहांपुर- रौजा थाना क्षेत्र में आजकल चोरों का आतंक चल रहा है जिसको लेकर लोगों में दहशत है आए दिन चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस से बच कर निकल जाते हैं जिनका पुलिस खुलासा भी नहीं कर पा रही है जिसके चलते थाना रोजा क्षेत्र में लोग चोरों के आतंक से दहशत में हैं और रात रात जागकर रखवाली कर रहे हैं फिर भी सोमवार की बीती रात्रि थाना रोजा क्षेत्र के छीतेपुर गांव में चोरों ने एक ही रात में कई घरों में चोरी का प्रयास किया और एक झाले से लाखों की नगदी सहित सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। रौजा थाना क्षेत्र के छीतेपुर गांव में लखविन्दर सिंह का झाला बना है। जहां वह रहकर खेती करते है। लखविन्दर सिंह ने बताया कि वह पत्नी सहित झाले पर कमरे में सो रहे थे। उनका बेटे फौजी दिलेर सिंह बरेली में तैनात है व एक बेटा अंग्रेज सिंह विदेश में रहता है। उन्होंने बताया बीती रात दूसरे कमरे का ताला तोड़कर 125000 रुपये नगद जो वह बैंक से निकालकर लाये थे। व दो सोने की अंगूठी चोर चुरा ले गए।वहीं पड़ोसी वीरा के घर के पीछे सेंध लगाने का प्रयास किया। लेकिन चोर सेंध नही लगा पाए।
थाना क्षेत्र में है बीते दिनों वरमौला अर्जुनपुर में संजीव पांडे के मकान में चोरों ने सेंध लगाकर नगदी सहित जेवरात चोरी कर लिए थे जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है वही बीते दिनों एक गुरुद्वारा में भी चोरों ने चोरी कर हाथ साफ कर लिए थे वही गांव बालों ने बताया कि गांव में पुलिस गश्त नही होती है
जिसके कारण बेधड़क होकर चोर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं छीतेपुर झाला पर हुई लाखों की चोरी के मामले में जब सुबह ग्रामीणों को जानकारी हुई तो उन्होंने पड़ोस के खेतों में जाकर देखा जहां चोरों ने घर से चोरी किए गए अटैची बक्सा बैग आदि से सामान निकाल कर उसे फेंक दिया था
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List