
रामनगर थाने की पुलिस ने एक ही गाड़ी का किया कई बार चालान एस पी से शिकायत
उपनिरीक्षक के द्वारा किया जा रहा जनता का चालान काटकर शोषण बीते दिनों हाकिम सिंह भदौरिया ने खोला था मोर्चा
स्वतंत्र प्रभात-
रामनगर बाराबंकी- मैजिक चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे चालक और वाहन स्वामियो के ऊपर दंबग दरोगा की कार्यशैली सिर चढ कर बोल रही है।माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशो के तहत कई दशको से चल रहे पारिजात टैम्पो टैक्सी बस जीप चालक सेवा समिति बुढवल रामनगर के संचालक और थाना रामनगर की पुलिस की अनबन के कारण उनका उत्पीडन हो रहा है।जिससे पीडितो के सामने परिजनो का पेट भरने और चालान की धनराशि जमा करने की दोहरी समस्या उनके सामने खडी है। उत्पीडित वाहन स्वामी और चालको ने जिले के पुलिस कप्तान दिनेश कुमार सिंह से न्याय की मांग की है।बता दे माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशो के तहत बुढवल रामनगर चौराहे से पारिजात टैम्पो टैक्सी बस जीप चालक सेवा समिति का संचालन वर्ष 1990 से हो रहा था।पिछले कुछ वर्षो से पुलिस और संचालक के मध्य चर्चित विवाद का अभी तक कोई हल नही निकल सका है।वाहन चालक के मुताविक करीब दो माह के अन्दर यू पी 40 टी 1417 का छः बार चालान किया गया।इसी प्रकार यू पी 40 टी 3704 का भी छः बार चालान किया गया है।लोगो में चर्चित एस आई विष्णु कुमार शर्मा की कार्यशैली से भारतीय किसान यूनियन भदौरिया संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाकिम सिंह के जिला अध्यक्ष रवींद्र सिंह ने चौकाघाट रेलवे क्रासिंग के निकट भ्रष्ट पुलिस कर्मियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन का मोर्चा खोला था जिसमें उन्होंने मंच से एसआई विष्णु शर्मा को खुली चेतावनी दी थी कि विष्णु शर्मा को हटाया जाए यह जनता का शोषण कर रहे हैं दरवाजे पर खड़ी गाड़ियों का चालान कर रहे हैं विष्णु कुमार शर्मा को तत्काल रामनगर थाने से हटाया जाए यह मांग की गई थी, इस पर सी ओ बीनू सिंह ने 15 दिन का समय मांगा था लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई।यहा पर बात इतनी ही नही है चर्चित दरोगा जी के तमाम प्रकरण समूचे क्षेत्र मे चर्चा का विषय है।चालको के मुताविक एम वी एक्ट की धारा 117 के अनुपालन में यात्रियों को चढ़ाने और उतारने का कार्य बुढ़वल चौराहे पर रोड के किनारे कर लेते है।लेकिन दरोगा साहब की दबंगई यह है कि वह खाली गाडी उक्त स्टैन्ड से समबंधित का चालान कर देते है। इस संबंध में थाना प्रभारी बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि अगर हाईवे पर गाड़ी खड़ी होगी तो चालान किया जाएगा चाहे जितनी बार गाड़ी खड़ी की जाए।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

26 Mar 2023 22:25:31
संसार में इंसानियत और रूहानियत के संगम की नितान्त आवश्यकता है जब आत्मा, परमात्मा को जानकर अर्थात् रूहान से जुड़कर...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2023 12:34:12
International: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत के लिए मंगलवार सुबह कीव के लिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List